×

'दो साल तक सनराइजर्स के नेट्स पर राशिद को खेलने का फायदा मिला'

धवन ने अफगानिस्‍तान के डेब्‍यू टेस्‍ट में पहले ही सेशन में ठोक दिया शतक

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 14, 2018 8:22 PM IST

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने स्वीकार किया कि आईपीएल में पिछले दो साल से सनराइजर्स हैदराबाद के नेट्स पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को खेलने का उन्हें फायदा मिला है। धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट के पहले दिन 96 गेंद में 107 रन बनाए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-got-another-rahul-at-number-3-after-long-time-virender-sehwag-tweeted-720036″][/link-to-post]

पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शिखर धवन ने कहा ,‘‘मुझे यह फायदा मिला कि एक आईपीएल टीम में होने के कारण मैने पिछले दो साल नेट्स पर उसे खेला है । मुझे उसकी गेंदबाजी की आदत है और इसका निश्चित तौर पर फायदा मिला ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘अफगान गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में अच्छी वापसी की । मुझे यकीन है कि इस मैच से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । राशिद से भिड़ंत का मैने पूरा मजा लिया और मुझे खुशी है कि मैं हावी रहा । वह महान गेंदबाज है और अपना दिन होने पर वह बड़े विकेट लेगा।’’

धवन सी टेस्ट के पहले सेशन में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज रहे । उन्होंने कहा ,‘‘बहुत अच्छा लग रहा है । मुझे ड्रेसिंग रूम में आने तक इस रिकार्ड के बारे में पता नहीं था ।’’ इस मैच में धवन के साथी सलामी बल्‍लेबाज मुरली विजय ने भी सैकड़ा बनाया। उन्‍होंने 153 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली। दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने छह विकेट खोकर 347 रन बना लिए हैं। मैदान पर हार्दिक पांड्या (10) और रविचंद्रन अश्विन (7) खेल रहे हैं।

TRENDING NOW

(पीटीआई इनपुट के साथ)