×

क्या मोहम्मद शमी से शादी कर रही हैं सानिया मिर्जा, जानिए हकीकत

सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें उन्हें दूल्हा-दुल्हन के रूप में दिखाया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 21, 2024 12:13 PM IST

सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी भारत को दो सबसे कामयाब खिलाड़ियों में शामिल हैं. सानिया जहां टेनिस की दुनिया की सनसनी हैं. वहीं मोहम्मद शमी एक चैंपियन गेंदबाज हैं. दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में बहुत नाम कमाया है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन गेंदबाज की है. उन्होंने भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस बीच यह खबर चल रही है कि सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की शादी हो रही है.

सानिया का हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से तलाक हुआ है. वहीं शमी अभी अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग रह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें सानिया को दुल्हन और शमी को दूल्हे के रूप में दिखाया जा रहा है. ये तस्वीरें पूरी तरह से फर्जी हैं. इस बीच इस खबर कि क्या सानिया और शमी शादी कर रहे हैं, पर सानिया के पिता का रिएक्शन भी आया है. सानिया के पिता इमरान के हवाले से एनडीटीवी ने कहा है, ‘यह सब बकवास है. वह तो उससे (शमी) मिली भी नहीं.’

हाल ही में सानिया हज से लौटी हैं. शोएब से तलाक के बाद सानिया ने बतौर विशेषज्ञ फ्रेंच ओपन 2024 में भी काम किया. सोशल मीडिया पर सानिया ने पोस्ट किया कि वह बदलाव के दौर से गुजर रही हैं जिससे इस तरह की अफवाहों को जोर मिला. वहीं शमी भी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने लंदन में अपनी एड़ी की सर्जरी करवाकर लौटे थे.

सानिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘जैसे मैं अपने परिवर्तन के अनुभव से गुजर रही हूं, मैं आप लोगों से अपनी गलती और गुस्से के लिए माफी चाहती हूं.’

TRENDING NOW

सानिया ने इसके साथ ही यह भी दुआ कि अल्लाह उसकी दुआओं को कबूल करे.