×

मैदान पर हुई बातें मैदान पर ही रहनी चाहिए: फॉफ ड्यु प्लेसी

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक सीरीज की उम्मीद है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - March 5, 2018 8:02 PM IST

डरबन टेस्ट के दौरान डेविड वॉर्नर, क्विंटन डी कॉक के बीच हुई झड़प को लेकर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ ड्यु प्लेसी ने कहा है कि मैदान पर हुई बातें, मैदान पर ही छोड़ देनी चाहिए। पहले टेस्ट मैच में 118 रनों से हारने के बाद मेजबान टीम के कप्तान ने कहा, “जहां से मैने सुना, उस हिसाब से दोनों तरफ से निजी टिप्पणियां की गई थी। मुझे नहीं पता कि शुरुआत किसने की। अगर ये सब मैदान पर हुआ था तो इसे मैदान पर ही छोड़ देना चाहिए था। जिस तरह से ये घटना मैदान से बाहर पहुंची, वो नहीं होना चाहिए था।” ड्यु प्लेसी का मानना है कि अंपायरों को मैदान पर खिलाड़ियों को व्यवहार पर नजर रखनी चाहिए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/steven-smith-quinton-de-kock-got-personal-evoked-an-emotional-response-from-david-warner-690284″][/link-to-post]

फॉफ ने आगे कहा, “शोर सुनकर मैं बाहर आया और डेविड को ड्रेसिंग रूम में जाने के लिए कहा। जब आप दोनों आपस में बराबर बात कर रहे हैं तो इसे मैदान पर ही रहना चाहिए था। इस तरह की चीजों की सीमा तय करना जरूरी है।” हालांकि ड्यु प्लेसी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान आक्रामकता की उम्मीद पहले से ही थी। उन्होंने कहा, “मैं यहां बैठकर शिकायत नहीं कर रहा हूं। जिस तरह से कल ये सबके सामने आया, उससे निराश जरूर हूं लेकिन मैने एक कठिन सीरीज की उम्मीद की थी और आगे इसी तरह की लड़ाई का इंतजार रहेगा।”

TRENDING NOW

इस घटना का डी कॉक पर क्या असर पड़ा है, ये पूछे जाने पर कप्तान ने कहा कि वो पूरी तरह सामान्य है। उन्होंने कहा, “क्विनी ठीक है। मुझे नहीं लगता है कि आप उससे किसी तरह की प्रतिक्रिया पा सकते हो। जब आप उसको देखोगे को लगेगा कि कुछ हुआ ही नहीं।” दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट मैच 9 मार्च से खेला जाएगा।