×

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को बड़ा झटका, फखर जमां चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर: रिपोर्ट्स

Fakhar Zaman Ruled out: पाकिस्तान के खिलाड़ी फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 20, 2025 1:36 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. टीम के धमाकेदार बल्लेबाज फखर जमां टूर्नमेंट से बाहर हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक फखर चोट की वजह से इस टूर्नमेंट में आगे शिरकत नहीं लेंगे. बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नमेंट के पहले मैच में फखर को चोट लग गई थी. कराची में खेले गए मैच की शुरुआत में ही फील्डिंग के दौरान यह खिलाड़ी चोटिल हो गया था.

कैसे लगी थी जमां को चोट
न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर कवर्स में शॉट लगाया. जमान ने गेंद को रोकने के लिए दौड़ लगाई. इसके बाद उन्होंने डाइव लगाकर गेंद को रोका. और उसे बाबर आजम को थ्रो कर दिया. लेकिन इसके बाद फौरन बाद उनके लोअर बैक में दर्द हो गया. वह मैदान से बाहर चले गए. फिजियो ने उनकी जांच की. और जमां मुश्किल से ड्रेसिंग रूम की ओर गए.

इसके फौरन बाद वह मैदान पर लौटे लेकिन ज्यादातर देर तक मैदान पर नहीं रुके और फिर बाहर चले गए.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘फखर जमां की मांसपेशियों में खिंचाव और चोट की जांच और आकलन किया जा रहा है. और इस बारे में अधिक जानकारी जल्द ही दी जाएगी.’

TRENDING NOW

34 साल के फखर जमां पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे. उन्होंने 41 गेंद पर 24 रन बनाए. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 60 रन से हार का सामना करना पड़ा.