×

WATCH: प्लीज, प्लीज करते रहे फैंस... अनसुना कर आगे बढ़ गए महेंद्र सिंह धोनी, वीडियो वायरल

सेलिब्रेटी होने का एक फायदा यह है कि सब आपको पहचानते हैं लेकिन एक नुकसान यह है कि आपकी हर बात पर नजर रहती है. धोनी का ताजा वीडियो इसी बात का सबूत है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 24, 2025 10:55 AM IST

महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक फैन उनसे सेल्फी की गुहार लगा रहा है पर पूर्व भारतीय कप्तान उसे अनदेखा करके आगे बढ़ जाते हैं. बेशक क्रिकेटर और बाकी सेलिब्रेटी बनने के बाद नाम और शोहरत मिलती है लेकिन साथ ही आपके व्यवहार पर खास तौर पर काफी नजर रखी जाता है. उसकी तारीफ भी होती है और उसे आलोचनाओं से भी गुजरना पड़ता है. और धोनी का हालिया वीडियो भी इसी बात की ओर संकेत देता है.

पूर्व भारतीय कप्तान धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक फैंस उनके साथ सेल्फी लेने का अनुरोध कर रहे हैं. धोनी अपनी कार में हैं. लेकिन वह इस अनुरोध को सुनकर भी अनसुना कर देते हैं. कुछ फैंस तो हाथ जोड़कर माही भैया प्लीज तक कह रहे हैं. लेकिन धोनी उन पर तवज्जो नहीं देते. धोनी खुद कार ड्राइव कर रहे थे. उन्होंने हाथ हिलाया और कार लेकर आगे बढ़ गए.

सोशल मीडिया पर धोनी के इस रवैये पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ फैंस की नजर में धोनी का बर्ताव रूखा था. तो कुछ इसे मजाक के तौर पर भी देख रहे हैं. फैंस का कहना था कि धोनी बहुत एरोगेंट हैं और इतनी रिक्वेस्ट करने के बाद भी सेल्फी नहीं ले रहे.

हालांकि इस वीडियो की पूरी सच्चाई क्या है यह पता नहीं चल पाया है. और इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका कहना है कि धोनी को गलत ठहराना पूरी तरह सही नहीं होगा. एक प्रशंसक के नाते यह भी सोचना जरूरी है कि अगर धोनी के लिए हर अनुरोध पर तस्वीर खिंचवाना आसान नहीं होगा. इससे उनके पास कोई निजी वक्त नहीं बचेगा.

TRENDING NOW

धोनी अब जल्द ही आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल के इस ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रीटेन कर लिया था. धोनी को बतौर अनकैप्ड प्लेयर रीटेन किया गया था. क्योंकि धोनी को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले पांच साल से अधिक का वक्त गुजर गया है, इसलिए आईपीएल के नए नियम के मुताबिक वह अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं. टीम ने उन्हें चार करोड़ रुपये में रीटेन किया था.

Tags: