×

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का बड़ा उलटफेर, दो बार की चैपिंयन अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने हराया

सऊदी अरब के लिए सालिह अल शेहरी और सलेम अल दोसारी ने एक-एक गोल किए, वहीं अर्जेंटीना के लिए एकमात्र गोल लियोनल मेसी ने किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 22, 2022 6:18 PM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार को बड़ा उलटफेर हुआ है. दो बार की विजेता अर्जेंटीना को अपने पहले मैच में सऊदी अरब के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया. 36 मैच के बाद अर्जेंटीना की पहली हार है.

सऊदी अरब के लिए सालिह अल शेहरी (48वें मिनट) और सलेम अल दोसारी (53वें मिनट) ने एक-एक गोल किए, वहीं अर्जेंटीना के लिए एकमात्र गोल लियोनल मेसी (10वें मिनट) ने किया. ग्रुप सी के मुकाबले में 10वें मिनट में कप्तान लियोनल मेसी के गोल से बढ़त लेने के बावजूद अर्जेंटीना को अपने पहले मुकाबले में जीत नहीं मिल सकी.

वहीं इस हार के अर्जेंटीना की मुश्किलें बढ़ गई है. अर्जेंटीना का मुकाबला अब 27 नवंबर को मैक्सिको और 30 नवंबर को पोलैंड के खिलाफ होना है. अर्जेंटीना को प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी.

मेसी ने रचा इतिहास:

इस मैच में अर्जेंटीना को भले ही हार का सामना करना पड़ा, मगर लियोनल मेसी ने इस मैच में इतिहास रच दिया. मेसी चार फीफा विश्व कप में गोल करने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मेसी ने डिएगो माराडोना और बतिस्तुता को पीछे छोड़ दिया है. माराडोना ने 1982, 1984 और 1986 विश्व कप में जबकि बतिस्तुता ने 1994,1998 और 2022 फीफा विश्व कप में गोल किए थे. मेसी ने 2006, 2014, 2018 और अब 2022 में गोल किया. इसके अलावा मेसी ने फीफा विश्व कप का सातवां गोल किया और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सात गोल की बराबरी की.