×

रिटायरमेंट के बाद भी डिप्रेशन से संघर्ष कर रहे हैं मिशेल जॉनसन

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिशेल जॉनसन ने साल 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - October 27, 2020 4:17 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अवसाद से अपने संघर्ष पर खुलकर बात करते हुए कहा कि वो 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने के बावजूद अब भी अपनी मानसिक स्थिति से जूझ रहे हैं।

जॉनसन ने चैनल 7 एसएएस ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘‘अपने पूरे करियर के दौरान मुझे इससे (अवसाद) निबटना पड़ा। मैं अब वास्तव में आगे बढ़ रहा हूं और कुछ चीजों के साथ खुद को सक्रिय रखने, अपने दिमाग को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुझे ये अधिक मुश्किल लगा। अचानक ही आपके पास करने के लिये कुछ खास नहीं होता। आप थोड़ा उद्देश्यहीन हो जाते हैं।’’

मनदीप की मानसिक दृढ़ता से पूरी टीम प्रभावित : राहुल

जॉनसन ने अपने करियर में 73 टेस्ट मैचों में 313 विकेट लिये। उन्होंने 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन अगले तीन वर्षों तक इंडियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में खेलते रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘कई बार मेरा आत्मविश्वास बहुत कम हो जाता था। मैं अब उस बदलाव के दौर में हूं जहां मैंने दो साल से क्रिकेट नहीं खेली है।’’

TRENDING NOW

जॉनसन से पूछा गया कि क्या संन्यास के बाद की स्थिति अधिक मुश्किल है, उन्होंने कहा, ‘‘हां, कई बार मुझे ऐसा लगा। मुझे लगा कि मैं अवसादग्रस्त हो गया हूं लेकिन मेरा मानना है कि युवावस्था से ही अवसाद मेरे साथ जुड़ा हुआ है।’’