×

तमीम इकबाल के सीने में दर्द, बीच मैच से पहुंचाया गया अस्पताल

तमीम इकबाल के सीने में दर्द, बीच मैच से पहुंचाया गया अस्पताल

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 24, 2025 1:37 PM IST

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ढाका प्रीमियर लीग 2025 के एक मैच के दौरान उनकी छाती में दर्द हुआ. जिसके बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है तमीम की हालत गंभीर है. यह घटना मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुरकुर क्रिकेट क्लब के बीच 24 मार्च को चल रहे मुकाबले के दौरान हुई. यह मैच बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्कहा प्रतिष्ठान नम्बर 3 ग्राउंडर, सावर में खेला जा रहा था.

तमीम मैच के टॉस के लिए गए लेकिन शिनेपकुर की पारी के दौरान जब वह फील्डिंग कर रहे थे तब उन्हें सीने में दर्द हुआ. इसके बाद मेडिकल टीम उनके इलाज के लिए दौड़ी. एक हेलिकॉप्टर भी बुलवा लिया गया. हालांकि, तमीम को वहां से हवाई रास्ते से नहीं ले जाया सका. और इसक स्थान पर उन्हें शेख फाजिलातुनेसा मुजीब मेमोरियल केपीजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तमीम को अस्पताल में बैठा पाने की स्थिति नहीं थी.

मोहम्मडन के अधिकारी तारिकुल इस्लाम ने कहा, ‘तमीम फिलहाल अस्पताल में हं और उनकी स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि उन्हें एयरलिफ्ट कर ढाका ले जाया जा सके.’

TRENDING NOW

तमीम ने ढाका प्रीमियर लीग में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 73.60 के औसत से 368 रन बनाए हैं. और उनका स्ट्राइक-रेट 102.50 का है. इसमें दो सेंचुरी भी हैं.

Tags: