×

न्यूजीलैंड के नए बल्लेबाजी कोच बनेंगे पीटर फुल्टन

विश्व कप के बाद एक जुलाई से बल्लेबाजी कोच का पद संभालेंगे पीटर फुल्टन।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 15, 2019 11:41 AM IST

पूर्व बल्लेबाज पीटर फुल्टन 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच बनेंगे। वो मौजूदा बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन की जगह लेंगे।

‘क्रिकइंफो’ ने टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड के हवाले से बताया, “हमें खुशी है कि विश्व कप के बाद पीट टीम से जुडेंगे और हमें विश्वास है कि वो हमारी टीम के लिए सबसे अच्छा विकल्प होंगे।”

स्टीड ने कहा, “हमने एक प्रक्रिया के जरिए उन्हें चुना। प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों का आकलन किया गया और इसमें हमारे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी हमारी मदद की। पीट को स्पष्ट रूप से बल्लेबाजी की अच्छी समझ है और उन्होंने हमें ये भी बताया कि वो कैसे हमारे शीर्ष बल्लेबाजों की मदद करेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम और हमारे विंटर ट्रेनिंग टीम के साथ अपने कोचिंग के कौशल को दर्शाया है।”

जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल को दिया अपने खेल में सुधार का श्रेय

विश्व कप का आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड को तीन जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और टूर्नामेंट 14 जुलाई का समाप्त होगा, लेकिन आधिकारिक तौर पर फुल्टन का काम एक जुलाई से शुरू हो जएगा।

TRENDING NOW

फुल्टन ने कहा, “अन्य कीवियों की तरह मैंने भी पिछले कुछ सालों में टीम की प्रगति को देखा और उसकी प्रशंसा की है। इसलिए टीम के साथ दोबारा जुड़ना अच्छा है। हमारे देश में कई प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”