×

कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर जी कस्तूरीरंजन का निधन, कुंबले ने जताया शोक

इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में अपने अधिकांश मैच रणजी ट्रॉफी में 1948 से 1963 के बीच मैसूर की ओर से खेले

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 19, 2020 2:59 PM IST

पूर्व क्रिकेटर गोपालस्वामी कस्तूरीरंजन (Gopalswami Kasturi Ranjan) का बुधवार को बेंगलुरू में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने पीटीआई को बताया, ‘जी कस्तूरीरंजन का आज सुबह निधन हो गया। चामराजापेट में अपने निवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ।’

England vs Pakistan T20 Series : इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में डेविड विली और डेविड मलान की वापसी

कस्तूरीरंजन 89 वर्ष के थे और वह पूर्व क्रिकेटर, प्रशासक और बीसीसीआई के क्यूरेटर रहे।

क्रिकेट जगत से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्होंने दायें हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में अपने अधिकांश मैच रणजी ट्रॉफी में 1948 से 1963 के बीच मैसूर की ओर से खेले।

उनके निधन पर शोक जताते हुए पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने ट्वीट किया, ‘जी कस्तूरीरंजन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। क्रिकेट में योगदान के लिए उन्हें याद रखा जाएगा। उनके परिवार के प्रति दिल से संवेदनाएं।’


CPL 2020: राशिद खान के ‘Hockey Flick’ छक्के का Video वायरल, बने जीत के हीरो

TRENDING NOW

केएससीए ने शोक संदेश में कहा, ‘कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ Karnataka State Cricket Association (KSCA) के अध्यक्ष, सचिव और प्रबंध समिति के सदस्य पूर्व रणजी खिलाड़ी, केएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व क्यूरेटर जी कस्तूरीरंजन के निधन पर शोक जताते हैं।’