×

कौन है IPL 2020 का नंबर-1 बल्लेबाज, गंभीर ने दिया जवाब

पूर्व विंडीज दिग्गज इयान बिशप ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल की शतकीय पारी की तारीफ की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 26, 2020 4:47 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का पहला शतक लगाने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान केएल राहुल को पूर्व क्रिकेटरों गौतम गंभीर और इयान बिशप की ओर से तारीफ मिली है।

राहुल ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 69 गेंदो पर 132 रन का पारी खेली थी, जिसकी बदौलत पंजाब ने 206 रन का स्कोर खड़ा दिया था और 97 रन से बड़े अंतर से मैच जीता था।

मैच के दौरान ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो पर पूर्व विंडीज दिग्गज बिशप ने कहा, “जिस तरह से उसने अपनी पारी को संतुलित किया वो शानदार है। मैं वहां बैठकर उसे पहले 50 रन बनाते देख रहा था और पावरप्ले के बाद मैंने सोचा कि ‘वो केवल सेट हो रहा है, लेकिन पारी को संभालेगा नहीं बल्कि उसे संतुलित बनाएगा। और मुझे लगा कि उसने ये काम बखूबी किया।”

उन्होंने कहा, “छूटे कैचों को भूल जाएं, जिस तरह से उसने आखिरी में तेजी से बल्लेबाजी की, पारी के आखिर तक क्रीज पर रहा, वही बात उसे एक पूर्ण बल्लेबाज बनाती है।”

बिशप की बात से सहमत पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गंभीर ने कहा, “मैं इयान बिशप की बात से सहमत हूं कि आईपीएल में फिलहाल वो नंबर-1 बल्लेबाज है।”

TRENDING NOW

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहला मुकाबला हारने के बाद पंजाब ने विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। पंजाब का अगला मैच रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है।