×

इतिहास याद करो.... भारत पर सवाल उठाने वाले माइकल वॉन अपना वक्त भूल गए

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत की जीत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आईसीसी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसा लग रहा है कि यह टूर्नमेंट भारत के लिए करवाया जा रहा है. लेकिन वह शायद पुरानी बातें भूल गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 28, 2024 12:26 PM IST

लंदन: भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच चुका है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को इसमें कोई साजिश नजर आ रही है. उन्होंने कहा है कि इस टी20 वर्ल्ड कप का पूरा कार्यक्रम भारत के हिसाब से बनाया गया है. वॉन हालांकि यह बात भूल गए कि अतीत में ऐसे उदाहरण हैं जब आईसीसी के जरिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों को फायदा मिलता रहा है.

पहले भी BCCI और ICC पर आरोप लगाते रहे हैं वॉन

इतना ही नहीं वॉन ने कहा कि क्रिकेट की वैश्विक संस्था आईसीसी को अन्य देशों के लिए थोड़ा निष्पक्ष होना चाहिए. उन्होंने यहां तक कहा कि यह कोई व्यावसायिक फायदे के लिए कराई जाने वाली दो देशों के बीच की सीरीज नहीं है. यह पहला मौका नहीं है कि जब वॉन ने BCCI पर इस तरह का आरोप लगाया हो कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी ताकत दिखाता है.

भारत की जीत को कम करके बता रहे थे वॉन, अश्विन ने बोलती बंद कर दी

‘भारत के लिए बनाया गया है कार्यक्रम’

49 वर्षीय वॉन ने यूट्यूब चैनल ‘क्लब प्रेयरी फायर’ पर ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के साथ पॉडकास्ट पर बात कर रहे थे. उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘यह उनका टूर्नामेंट है, क्या ऐसा नहीं है? सचमुच ऐसा ही है. आप जानते हैं. वे जब चाहें तब खेल सकते हैं, उन्हें पता है कि उनका सेमीफाइनल कहां है, वे हर मैच सुबह खेलते हैं ताकि रात में भारत में लोग टीवी पर उन्हें देख सकें.’

वॉन की शिकायत यह है कि भारत को अपने सभी मैच सुबह खेलने को मिले जो भारतीय दर्शकों के मुफीद हैं क्योंकि वे शाम को मैच देखते हैं. उन्होंने आईसीसी पर भी आरोप लगाया कि वह भारत की पैसे की ताकत के आगे झुक रहा है.

‘पैसा अहम पर ICC को थोड़ा निष्पक्ष होना चाहिए’

मुझे मालूम है कि पैसा क्रिकेट की दुनिया के लिए काफी अहम है और मुझे दो देशों के बीच की सीरीज में भी यह बात समझ में आती है. लेकिन जब आप विश्व कप में खेलते हैं तो आईसीसी को सभी के प्रति थोड़ा निष्पक्ष होना चाहिए.’

वॉन ने आगे कहा, जब आप विश्व कप में खेलते हैं तो इस टूर्नामेंट में किसी एक टीम के लिए सहानुभूति या किसी भी तरह का झुकाव नहीं हो सकता. पर यह टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत के लिए तैयार किया गया है. बहुत सीधी बात है.’

भारत मजबूत, अहसान की जरूरत नहीं

वॉन ने यह भी कहा कि भारत जैसी काबिल टीम को क्रिकेट मैच जीतने के लिए किसी भी तरह के अहसान की जरूरत नहीं है. भारत ने एक भी रात का मैच नहीं खेला. इतना ही नहीं वह इकलौती टीम थी जिसका क्लॉसिफिकेशन (ए1) स्थायी था और सेमीफाइनल का मैदान (गयाना) भी तय था.’

WATCH: हवा में स्टंप, ख्वाबों में फिल सॉल्ट; जसप्रीत बुमराह की इस गेंद ने तो समां बांध दिया

उन्होंने स्थल की पसंद पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘भारतीय समर्थकों का मानना ​​है कि कागज पर शायद उनके पास सर्वश्रेष्ठ टीम है इसलिए उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. वे रात का मैच जीत सकते हैं, उन्हें गयाना में सेमीफाइनल खेलने की जरूरत नहीं है क्योंकि वहां जून में 30 में से 24 दिन बारिश होती है.’

‘रिजर्व डे नहीं होने पर उठाए सवाल’

वॉन ने साथ ही इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए ‘रिजर्व डे’ नहीं होने पर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा, ‘‘रिजर्व डे क्यों नहीं है? मैं टूर्नामेंट के नियमों और दिशानिर्देशों के बारे में पढ़ रहा था. इसमें वास्तव में भारत के बारे में लिखा है. नियमों की पुस्तिका में भारतीय टीम के बारे में टिप्पणी हैं जो मुझे लगता है कि द्विपक्षीय मैचों में होती है विश्व कप में नहीं.’

इतिहास भूल गए वॉन

यहां पर इस बात का भी जिक्र किया जाना चाहिए कि पूर्व वरीयता या पहले से ही स्थल तय करना आईसीसी की एक पुरानी परंपरा रही है. एक तय वक्त के लिए इससे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों की बहुत मदद हुई. इनका उस समय आईसीसी के मामलों में बड़ा दखल होता था. यहां तक ​​कि वेस्टइंडीज बोर्ड भी जिसके अधिकारी इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की इच्छा के अनुसार चलते थे.

रोहित शर्मा की आंखों में आंसू..टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान हुए इमोशनल

उदाहरण के लिए 1992 में पहले से तय था कि दोनों सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सिडनी और ऑकलैंड में अपने घरेलू मैदानों में सेमीफाइनल खेलेंगे जबतक वे एक दूसरे के सामने नहीं होंगे.

वहीं 1996 में पाकिस्तान को घरेलू क्वॉर्टर फाइनल खेलने का वादा किया गया था जब तक कि वे भारत के खिलाफ नहीं खेलें (अंत में यह मैच बेंगलुरु में हुआ).

2011 में सह मेजबान भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश को घरेलू नॉक-आउट मैच खेलने का वादा किया गया था. तो यह स्पष्ट है कि पिछले कुछ वर्षों में सभी टीमों के लिए टी20 विश्व कप में पहले से तय वरीयता रही है.

TRENDING NOW

भाषा से इनपुट के साथ