×

भारत की पेस बैटरी को पूर्व कोच की लाख टके की सलाह, सीरीज जीतने में आएगी काम!

भारत को अगर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतनी है तो तेज गेंदबाजों को अच्छा खेल दिखाना होगा. टीम इंडिया के पूर्व पेसर भरत अरुण ने भी कहा है कि पेसर्स को परिस्थितियों का लाभ उठाना होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 9, 2025 5:03 PM IST

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट लिए बिना मैच नहीं जीता जाता. और इसी बात को अहमियत देते हुए भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि इंग्लैंड में भारत की तेज गेंदबाजी इकाई को अपनी लय बनाए रखनी चाहिए और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में परिस्थितियों के अनुरूप गेंदबाजी करनी चाहिए. ड्यूक गेंद का उपयोग करते हुए, गेंदबाजों को स्विंग का लाभ उठाने के लिए वहां की परिस्थितियों पर ध्यान देना होगा.

जसप्रीत बुमराह भारत की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे, लेकिन वे सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे. बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ही ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि रवींद्र जडेजा और कुलदीप को स्पिन गेंदबाजी विभाग में पहले से कुछ अनुभव है.

पेसर प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के साथ-साथ ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेंगे. यह सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक चलेगी.

पूर्व गेंदबाजी कोच ने सोमवार को कहा, “इंग्लैंड में भारत के पेस अटैक को अपनी लय पर भरोसा रखना चाहिए और स्विंग के अनुकूल जल्दी से ढल जाना चाहिए. एक गेंदबाज के लिए, छोटे-मोटे एडजस्टमेंट और टीमवर्क महत्वपूर्ण हैं. सिर्फ स्पीड पर नहीं, बल्कि पिच पर ध्यान केंद्रित करें. युवा प्रतिभा अगर धैर्य रखते हैं और चुनौती का आनंद लेते हैं, तो यह टीम इंग्लैंड को चौंका सकती है और इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच सकती है.”

भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना ​​है कि दौरे पर गई टीम की गेंदबाजी में अभी भी कुछ स्थिरता है. उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से इंग्लैंड का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन यह बहुत मजेदार भी होता है. परिस्थितियों के हिसाब से ढलना सबसे अहम होगा और मुझे यकीन है कि हमारे खिलाड़ी ऐसा करने में सक्षम हैं. गेंदबाजी के लिहाज से हमारे पास अनुभव और स्थिरता है.”

पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि भारत के युवा गेंदबाजों की इंग्लैंड की परिस्थितियों में परीक्षा होगी. एक गेंदबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि शुरुआती स्विंग अहम है. इस टीम में जीत की भूख है और अगर वे धैर्य रखें, हर स्पैल से सीखें और स्मार्ट गेंदबाजी करें, तो वे इंग्लैंड को चौंका सकते हैं और बड़े मंच पर खुद को साबित कर सकते हैं.

पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना ​​है कि यह भारत के युवाओं के लिए ऐसी परिस्थितियों में आगे बढ़ने का आदर्श मंच है, जहां तकनीक और स्वभाव की कड़ी परीक्षा होगी.

TRENDING NOW

भारत की नई टीम को इंग्लैंड में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, लेकिन गिल का नेतृत्व, पंत की ऊर्जा और भारत की युवा प्रतिभा इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगी.