×

'मोहम्मद अजहरुद्दीन की वजह से यूनिस खान ने ग्रांट फ्लावर की गर्दन पर रखा था चाकू'

पूर्व पाक कोच ग्रांट फ्लॉवर ने खुलासा किया था कि एक बार बल्लेबाजी को लेकर सलाह देने पर यूनिस खान ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - July 5, 2020 5:40 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की उस घटना में भूमिका हो सकती है जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खान ने टीम के पूर्व कोच ग्रांट फ्लॉवर की गर्दन पर चाकू रख दिया था। फ्लावर 2014 से 2019 तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच थे। उन्होंने हाल में कहा था कि बल्लेबाजी टिप्स देने पर यूनुस ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया था।

लतीफ ने यू ट्यूब चैनल पर ‘कॉट बिहाइंड’ शो में कहा, “हम नहीं जानते कि ड्रेसिंग रूम में क्या होता है। अजहरुद्दीन इसका एक कारण हो सकते हैं। 2016 में यूनुस ने ओवल में दोहरा शतक बनाया था। तब उन्होंने बल्लेबाजी कोच (ग्रांट फ्लावर) का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा था कि मैं संघर्ष कर रहा था और तब मैंने अजहरुद्दीन से बात की थी।”

लतीफ ने आगे कहा, “ये एक बड़ा कारण हो सकता है क्योंकि एक खिलाड़ी कोच के बजाय किसी और का चयन कर रहा है। फ्लॉवर ने बल्लेबाजी कोच के रूप में निश्चित ही चीजें की होंगी और पाकिस्तान की सेवा की। मुझे लगता है कि ये अजहरुद्दीन फैक्टर उनके (फ्लावर) दिमाग में कहीं ना कहीं रहा होगा।”

विराट कोहली को हितों के टकराव मामले में फंसाने की कोशिश पर भड़का BCCI

गौरतलब है कि फ्लावर ने अपने भाई एंडी और नील मैंथोर्प के साथ एक शो में बात करते हुए ये सनसनीखेज खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि मामले में कोच मिकी आर्थर को दखल देना पड़ा था। बाद में आर्थर ने घटना की पुष्टि की लेकिन विवरण नहीं दिया था।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा था, “यूनुस खान को सिखाना काफी मुश्किल रहा। मुझे ब्रिसबेन की एक घटना याद है। टेस्ट मैच के दौरान सुबह नाश्ते की टेबल पर मैंने उसे कुछ बल्लेबाजी सलाह देने की कोशिश की, लेकिन उसे मेरी सलाह अच्छी नहीं लगी और वह चाकू मेरी गर्दन तक ले आया, मिकी आर्थर साथ ही बैठे थे। उस वक्त उन्हें बीच बचाव के लिए आना पड़ा।”