This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन का निधन, अनिल कुंबले बोले- बहुत जल्दी चले गए
डेविड जॉनसन ने 39 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 125 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाने वाले जॉनसन ने 437 रन बनाए.
Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 20, 2024 3:56 PM IST

बेंगलुरू: पूर्व भारतीय खिलाड़ी डेविड जॉनसन का निधन हो गया है. आज, गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. कर्नाटक के हसन के अरासीकेरे के मूल निवासी डेविड जॉनसन बीमार थे. हमारे सहयोगी जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन ने आत्महत्या की है. कहा जा रहा है कि वह SLV पैरडाइस अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहते थे. परिवार ने उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां उन्हें इलाज का कोई फायदा नहीं हुआ. कहा जा रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे.
उनके निधन पर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने शोक जताया है. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने क्रिकेट टीम के साथी डेविड जॉनसन की मौत से दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं. तुम बहुत जल्दी चले गए, बेनी.’
Saddened to hear the passing of my cricketing colleague David Johnson. Heartfelt condolences to his family. Gone too soon “ Benny”!
— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 20, 2024
16 अक्टूबर 1971 को हसन जिले के अरासिकेरे में जन्मे डेविड जॉनसन ने टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैचों में तीन विकेट लिए. उस वक्त टीम इंडिया के लिए सबसे तेज गेंदबाजी का रिकॉर्ड डेविड जॉनसन के नाम था. 1996 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाले डेविड जॉनसन तब भारतीय टीम के लिए खेले थे जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया था.
डेविड जॉनसन ने 39 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 125 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाने वाले जॉनसन ने 437 रन बनाये.
भारत के पूर्व गेंदबाज और जॉनसन के लंबे समय तक साथी रहे गणेश ने कहा, ‘‘यह बेहद दुखद खबर है क्योंकि हम टेनिस क्रिकेट के दिनों से ही एक क्लब जय कर्नाटक की तरफ से खेला करते थे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हम राज्य और देश के लिए भी साथ में खेले. कर्नाटक का यह गेंदबाजी आक्रमण लंबे समय तक भारतीय गेंदबाजी आक्रमण रहा. असल में एक समय राहुल द्रविड़ सहित कर्नाटक के 6 खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा थे. मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य राज्य के नाम पर यह उपलब्धि होगी.’’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी जॉनसन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. शाह ने एक्स पर लिखा,‘‘पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना. खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.’’
TRENDING NOW
Deepest condolences to family and friends of our former Indian fast bowler David Johnson. His contributions to the game will always be remembered 🙏
— Jay Shah (@JayShah) June 20, 2024