×

बाबर आजम को रैंकिंग में नंबर-1 पर देख भड़के पूर्व पाकिस्तानी, ICC पर उठाए सवाल

पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने आईसीसी के लेटेस्ट रैंकिंग पर सवाल उठाए हैं. बासित ने बाबर आजम के नंबर 1 होने पर गुस्सा जाहिर किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Published on - August 15, 2024 4:00 PM IST

आईसीसी ने बुधवार को लेटेस्ट रैंकिंग जारी की थी. इस रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को फायदा हुआ था और वह वनडे में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में अभी भी पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर कायम हैं. हालांकि बाबर आजम को पहले नंबर पर देख उनके देश के ही पूर्व खिलाड़ी ने गुस्सा जाहिर किया है.

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने बाबर आजम को वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर देखकर नाराजगी जताई है. बासित ने आईसीसी रैंकिंग पर ही सवाल उठा दिए हैं.

बासित अली ने उठाए आईसीसी रैंकिंग पर सवाल

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग पर बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने आईसीसी की रैंकिंग देखी तो उसमें बाबर आजम पहले नंबर पर था. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा, तीसरे पर शुभमन गिल और चौथे पर विराट कोहली था. मुझे रैंकिंग में बाकि नामों को पढ़ना जरूरी नहीं लगा क्योंकि मैंने उस लिस्ट में ट्रैविस हेड और रचिन रविंद्र को देखा ही नहीं.’

बासित ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है आईसीसी चाहता है कि बाबर आजम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करे. वह वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज बनकर ही खुश रहे. ये रैंकिंग कौन देता है. बाबर आजम और शुभमन गिल किस आधार पर रैंकिंग में इस पोजिशन पर हैं.’

TRENDING NOW

बासित ने प्रदर्शन पर उठाए सवाल

बासित अली ने आगे कहा, ‘बाबर आजम ने आखिरी वनडे पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. हमने वर्ल्ड कप में रचिन रविंद्र, क्विंटन डीकॉक, ट्रेविस हेड और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को देखा. उन्होंने वर्ल्ड कप में तीन-चार शतक लगाए थे. पाकिस्तान के लिए फखर जमां और मोहम्मद रिजवान ने शतक लगाए थे. मुझे समझ नहीं आता है ये लोग किस तरह से रैंकिंग देते हैं.