×

T20 World Cup: टाइमल मिल्स समेत इन 4 खिलाड़ियों ने मारी बीच टूर्नामेंट में एंट्री

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोप्ले का वर्ल्ड कप से बाहर होना उनकी टीम के लिए करारा झटका है। टॉप्ली की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - October 19, 2022 8:00 PM IST

तेज गेंदबाज कसुन रजिता को T20 वर्ल्ड कप के लिए चोटिल दुष्मंथा चमीरा की जगह श्रीलंकाई टीम में जगह शामिल किया गया है। टूर्नामेंट की इवेंट तकनीकी समिति ने रजिता के टीम में शामिल करने की मंजूरी दी है। रजिता फिलहाल श्रीलंका में हैं और जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। इसके अलावा दनुष्का गुणाथिलाका, जिनकी बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट है, उनकी जगह ट्रेवलिंग रिजर्व अशेन बंडारा (Ashen Bandara)जगह लेंगे।

संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE के स्क्वॉड में फहद नवाज ने ज़ावर फरीद की जगह ली है, जिनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है। इंग्लैंड के टायमल मिल्स जो पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं, रीस टॉप्ली की जगह इंग्लैंड की टीम में आए हैं। टॉप्ली के बाएं टखने में चोट लगी है। बता दें, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल करने से पहले इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोप्ले का वर्ल्ड कप से बाहर होना उनकी टीम के लिए करारा झटका है। टॉप्ली की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। मिल्स ने पांव की चोट के कारण अगस्त से कोई मैच नहीं खेला है।

TRENDING NOW

इंग्लैंड के पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को खेले गए आखिरी अभ्यास मैच से पूर्व ब्रिसबेन में क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करते समय इस 28 वर्षीय गेंदबाज का टखना मुड़ गया था। स्कैन से पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है। इंग्लैंड को अपना पहला मैच शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। उसके रिजर्व खिलाड़ियों में दो तेज गेंदबाज टायमल मिल्स और रिचर्ड ग्लीसन शामिल थे।