×

पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल, गैरी किर्स्टन ने 6 महीने में तोड़ा 2 साल का करार

पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल हो गया है. टीम के सीमित ओवरों के कोच गैरी किर्स्टन ने इस्तीफा दे दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 28, 2024 11:45 AM IST

इसके आसार तो पहले ही लगने शुरू हो गए थे. भारत को 2011 वनडे वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच गैरी किर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ अपना करार समाप्त (Gary Kirsten Resigned) कर लिया है. आईपीएल 2024 के बाद किर्स्टन ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर दो साल के लिए पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. लेकिन साउथ अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर का यह संबंध सिर्फ छह महीने ही चल सका. 28 अप्रैल को वह पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़े थे और 28 अप्रैल को उन्होंने इससे हटने का फैसला किया.

खबरों की मानें तो किर्स्टन अपनी मौजूदा भूमिका से खुश नहीं थे. उनका कहना था कि वह जो काम कर रहे हैं उन्हें उसके लिए नहीं चुना गया था. मीडिया में चल रहीं अटकलों की मानें तो सिर्फ किर्स्टन ही नहीं टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी भी पीसीबी से खुश नहीं हैं. दोनों विदेशी कोचों से सिलेक्शन की ताकत ले ली गई है. यानी अब टीम को चुनने में उनकी कोई भूमिका नहीं है. गिलेस्पी ने हालांकि इस पर अपनी नाखुशी जाहिर नहीं की. लेकिन किर्स्टन ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि इसे फैसले ने उन्हें मैच-डे-एनेलिस्ट बना दिया है.

किर्स्टन चाहते थे जब बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तब इस पर उनकी राय सुनी जानी चाहिए थी. हालांकि, उनकी राय को तवज्जो नहीं दी गई. और मोहम्मद रिजवान को नया कप्तान बनाया गया. इस समय सिर्फ मुख्य चयनकर्ता आकिब जावेद ही मौजूद थे. जब रिजवान को कप्तान बनाया गया तब किर्स्टन पाकिस्तान में मौजूद ही नहीं थे. और जो मौजूदा हालात हैं उससे यही लगता है कि वह पाकिस्तान लौटेंगे भी नहीं.

TRENDING NOW

More To Follow