×

IPL 2022: लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के मेंटोर बन सकते हैं गौतम गंभीर

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में मौजूदा आठ टीमों के साथ लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 18, 2021 2:59 PM IST

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ (Lucknow) का मेंटोर नियुक्त किया गया है। सीनियर खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने शनिवार को खबर की पुष्टि की। हालांकि लखनऊ फ्रेंचाइजी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक गंभीर ने अपनी कप्तानी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी को दो आईपीएल खिताब जिताएं हैं।

बता दें कि कुछ ही दिन पहले ये खबर आई थी कि जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) को लखनऊ टीम का कोच नियुक्त किया गया है। वहीं भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को आगामी आईपीएल सीजन में लखनऊ टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के मेगा ऑक्शन से पहले मौजूदा आठ टीमों को चार-चार खिलाड़ी रीटेन करने का विकल्प मिला था लेकिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल को रीटेन ना करने का फैसला किया।

TRENDING NOW

खबर आई थी कि लखनई फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी की ओर से इस भारतीय क्रिकेटर को अप्रोच किया गया था। जिसे लेकर पंजाब टीम ने आईपीएल गवर्निंग समिति से लखनऊ टीम की शिकायत भी की थी।