×

विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाने वाले वसीम जाफर को गौतम गंभीर ने किया सलाम

वसीम जाफर ने विदर्भ से अपनी फीस नहीं ली

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 8, 2018 8:10 PM IST

वसीम जाफर © PTI
वसीम जाफर © PTI

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ ने दिल्ली की टीम को हराकर पहली बार रणजी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। अपनी टीम की हार के बाद दिल्ली के ओपनर और टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी गौतम गंभीर ने विदर्भ की ओर से खेलने वाले वसीम जाफर को सलाम किया है। दरअसल वसीम जाफर ने विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाने के बाद टीम से मैच फीस तक नहीं ली है। वसीम जाफर की ये खबर एक अखबार में छपी थी जिसकी तस्वीर लेकर गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है और वसीम जाफर की तारीफ की है।

गौतम गंभीर ने लिखा, ‘पैसों को बैकफुट पर रखने वाले वसीम जाफर को सलाम है। ऐसे समय में जब भारतीय क्रिकेटरों को लालच, धूर्त की श्रेणी में रखा जा रहा है, उसके बीच आप एक रोल मॉडल हैं।’

 

आपको बता दें वसीम जाफर को भारतीय घरेलू क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर कहा जाता है। मुंबई के लिए खेलने वाले वसीम जाफर इस बार विदर्भ के लिए खेल रहे थे। जाफर टीम के खिलाड़ी नहीं बल्कि मार्गदर्शक भी थे। वसीम जाफर के मार्गदर्शन में विदर्भ ने पहली बार रणजी फाइनल में जगह बनाई और उसे जीता भी। गौर करने वाली बात ये हैं कि वसीम जाफर ने 9वीं बार रणजी फाइनल खेला और वो जिस भी टीम से खेले वो कभी हारी नहीं। मुंबई के पूर्व कप्तान जाफर 9वीं बार रणजी फाइनल में खेल रहे थे और हर बार उनकी टीम चैंपियन रही, मतलब उनका फाइनल रिकॉर्ड 100% है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/steven-smith-on-joe-root-it-took-a-lot-of-courage-to-come-out-and-bat-in-spite-of-being-sick-676711″][/link-to-post]

TRENDING NOW

विदर्भ की टीम ने दिल्ली को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 9 विकेटों से हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी। गौतम गंभीर और ऋषंभ पंत की 7 बार चैंपियन रही दिल्ली की टीम ने किसी तरह पारी की हार टाल सकी। विदर्भ को दिल्ली ने जीत के लिए 29 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने पांच ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।