×

Indian Team Bowling Coach: अब गंभीर ने बढ़ाया इस पुराने साथी का नाम, क्या मुहर लगाएगा BCCI

गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के लिए मॉर्ने मॉर्केल का नाम आगे बढ़ाया है,

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 12, 2024 3:53 PM IST

नई दिल्ली: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के मुख्य कोच तो बन गए लेकिन उनका सपॉर्ट स्टाफ कौन होगा इसे लेकर रोज चर्चाएं हो रही हैं. सबसे ज्यादा बात इसके इर्द-गिर्द हो रही हैं कि टीम का गेंदबाजी कोच कौन होगा. पहले खबर आई थी कि गंभीर ने कर्नाटक के पेसर आर. विनय कुमार का नाम आगे बढ़ाया है. लेकिन बोर्ड उस पर राजी नहीं हुआ. इसके बाद जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी का नाम सामने आया. लेकिन अब ताजा खबर यह है कि साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर मॉर्नी मॉर्केल का नाम सामने आ रहा है. मार्केल पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी टीम के साथ थे. लेकिन उन्होंने अपना अनुबंध पूरा होने से महीनों पहले ही पद छोड़ दिया.

खबर आई है कि गंभीर ने मॉर्केल के नाम की सिफारिश बीसीसीआई से की है. साउथ अफ्रीका के इस लंबे कद के गेंदबाज ने 86 टेस्ट और 117 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं. इसके साथ ही 44 टी20 इंटरनैशनल मैच भी उन्होंने खेले हैं. साल 2006 से 2018 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले मॉर्केल को उनकी गेंदबाजी में उछाल और रफ्तार के लिए जाना जाता रहा. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने अपने सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की है कि मॉर्केल से बात की गई है. साउथ अफ्रीका का यह पूर्व पेसर अब ऑस्ट्रेलिया में रहता है.

मॉर्केल और गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ काम कर चुके हैं. गंभीर लखनऊ की टीम के साथ दो साल बतौर मेंटॉर जुड़े हुए थे. मॉर्केल उस टीम के गेंदबाजी कोच थे और वह नए मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ भी काम करते रहे. गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स गए तो एंडी फ्लावर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ गए थे.

गेंदबाजी कोच के रूप में बीसीसीआई के सामने कई नाम सामने आ चुके हैं. लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार का नाम बोर्ड के सामने आया. लेकिन यह बात भी सामने आई कि बोर्ड जहीर खान के नाम पर विचार कर रहा है. हालांकि अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया जा सका है.

TRENDING NOW

अगर मॉर्केल को चुना जाता है तो वह पारस म्हाम्ब्रे को रिप्लेस करेंगे. म्हाम्ब्रे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में तीन साल से टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच हैं.