×

IND vs ENG: आज वह चार ओवर भी..., कनकशन-सब्सिट्यूट विवाद पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में 150 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 97 रन ही बना सकी. भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 3, 2025 9:14 AM IST

मुंबई: भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 135 रन की पारी खेली. भारत ने पुणे में सीरीज के चौथे मैच में भी इंग्लैंड को हराया था. इस मैच में कनकशन सब को लेकर बहुत विवाद हुआ था. और कई पूर्व क्रिकेटरों ने शिवम दूबे के स्थान पर हर्षित राणा को कनकशन-सब के तौर पर इस्तेमाल करने के फैसले की आलोचना की थी. अब भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

पुणे में हुए मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ के फैसले की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर दूबे की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को कनकशन-सब के तौर पर खेलने की इजाजत देना गलत फैसला था. भारत ने सीरीज का वह मैच 15 रन के अंतर से जीता था. बटलर ने कहा था, ‘या तो दूबे की रफ्तार 25 मील प्रति घंटा बढ़ गई है या हर्षित ने अपनी बल्लेबाजी में वाकई बहुत सुधार कर लिया है. यह खेल का हिस्सा है. और हमें यह मैच सही मायनों में जीतना चाहिए था लेकिन कनकशन के इस फैसले से मैं असहमत हूं.’

बटलर ने मुंबई में पांचवें मैच में टॉस के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन बतान के बाद कहा था, ‘और आज हमारे चार इम्पैक्ट सब रेहान अहमद, साकिब महमदू, जैमी स्मिथ और गस एटिकसन हैं.’

पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में मजाकिया लहजे में कहा, ‘आज वह चार ओवर भी डाल लेता.’

शिवम दूबे ने मुंबई में रविवार को दो ओवर गेंदबाजी की. इन दो ओवरों में उन्होंने 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए. भारत के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किए. भारत ने अभिषेक शर्मा की तेज-तर्रार सेंचुरी के दम पर 9 विकेट पर 247 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 97 रन पर ऑल आउट हो गई. अभिषेक शर्मा ने 54 गेंद पर 135 रन की पारी खेली. शर्मा ने अपनी पारी में 13 छक्के लगाए.

TRENDING NOW

भारतीय टीम इस सीरीज में सिर्फ एक ही विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के साथ उतरी. उन्होंने कहा कि नंबर 8 पर एक उपयोगी बल्लेबाज के साथ खेलने की वजह से यह फैसला लिया गया. उन्होंने कहा, ‘यह नंबर 8 पर बल्लेबाज को मौका देने की बात थी भले ही वह ज्यादा गेंद न खेले. क्योंकि जिस तरह का क्रिकेट हम खेलते हैं. हमें इसकी जरूरत है. हम जितना हो सके उतना आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं. और कई बार नंबर 8 पर बल्लेबाज होने से टॉप 7 अधिक खुलकर खेल सकते हैं.’