×

98 पर आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, शतक से ज्यादा जीत का महत्व

ग्लेन मैक्सवेल की 98 रनों की पारी दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चौथे वनडे में 6 रन से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 30, 2019 9:21 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि टीम की जीत उनके लिए शतक से कहीं ज्यादा मायने रखती है। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए चौथे वनडे मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 98 रनों की पारी खेली। हालांकि वो रन आउट होने की वजह से शतक से चूक गए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 रनों से ये मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें: मेरे पास पांच अलग एक्शन और ग्रिप वाली लेग स्पिन है- राशिद खान

मैन ऑफ द मैच मैक्सवेल ने कहा, “संन्यास लेने के बाद मैं पीछे मुड़कर उन शतकों को याद नहीं करूंगा जिन्हें बनाने से मैं चूक गया। मैं अपनी जीत को याद करूंगा। शतक बनाना अच्छा होता लेकिन मैं आज अपने खेल से काफी खुश था। (एलेक्स) कैरे के साथ साझेदारी बनाना, टीम को एक बचाने लायक स्कोर तक पहुंचाना- मैं इसे लेकर गर्व महसूस कर रहा हूं। शतक मेरे लिए उतना मायने नहीं रखता।”

विश्व कप से पहले इस तरह की बड़ी पारी खेलना, खासकर कि जीते हुए मैच में, काफी अहम है। इस पारी से मैक्सवेल को काफी आत्मविश्वास मिलेगा। इस बारे में मैक्सवेल ने कहा, “मैंने मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर पहले कई गलतियां की हैं और उस समय तक नहीं टिक पाया हूं जब मैं अटैक कर सकता था। आखिर तक रहकर बड़े शॉट लगाना अच्छा था, जब हमें लग रहा था कि हम आसानी से एक बड़े स्कोर तक पहुंच जाएंगे।”

ये भी पढ़ें: हार के बाद रहाणे बोले- इस विकेट पर 190 से अधिक का स्‍कोर अच्‍छा था

मैक्सवेल ने आगे कहा, “पिछले दो मैचों में मैं थोड़ा ऊपर खेलने आया था जब हमने कुछ लगातार विकेट खो दिए थे और जब मैं आउट हुआ तो हमारे ऊपर दबाव बढ़ गया। इससे बाहर निकल पाना और अपने आप को खेल में शामिल करना, आखिरी के 10 ओवर में एक कैमियो करने से बेहतर रहा।”

TRENDING NOW

पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 से अजेय बढ़त बना चुकी थी और चौथा मैच जीतने के बाद अब कंगारू टीम विश्व कप टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।