Advertisement

T20 Blast के अगले सीजन में भी लंकाशायर के लिए खेलेंगे मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आगामी टी20 ब्लास्ट सीजन के लिए लंकाशायर के साथ कॉन्ट्रेक्ट आगे बढ़ाया।

T20 Blast के अगले सीजन में भी लंकाशायर के लिए खेलेंगे मैक्सवेल
Updated: March 3, 2020 12:47 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशायर ने 28 मई से शुरू हो रहे टी20 ब्लास्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले सीजन के अपना कॉन्ट्रेक्ट आगे बढ़ाया है। क्लब ने घोषणा की कि 31 साल का ये क्रिकेटर नार्थ ग्रुप के कम से कम पहले आठ मैचों में खेलेगा और फिर राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट जाएगा।

टी20 के सबसे विध्वंसक खिलाड़ियों में से एक मैक्सवेल लंकाशर लाइटनिंग के पांच घरेलू मैचों में खेलेंगे। टीम अपना पहला घरेलू मैच 29 मई को नार्थेंट्स स्टीलबैक्स के खिलाफ खेलेगी। मैक्सवेल ने नए कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर के बाद कहा, ‘‘पिछला सीजन मेरे लिए सबसे अच्छे सीजन में से एक रहा और मैं 2020 में एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बेहद दुर्भाग्यशाली रहे कि नार्थ ग्रुप में दबदबा बनाने के बावजूद क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए (पिछले सीजन में) और मैं ड्रेसिंग रूम में मौजूद प्रतिभा से काफी प्रभावित हूं। मुझे यकीन है कि हम 2019 में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के प्रदर्शन में सुधार कर पाएंगे।’’

मैक्सवेल जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के लिए ब्रेक के बाद टीम में वापसी की थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे से ठीक पहले लगी कोहनी की चोट की वजह से वो फिर स्क्वाड से बाहर हो गए। टी ब्लास्ट टूर्नामेंट के जरिए मैक्सवेल बिश बैश लीग वाले अपने धमाकेदार फॉर्म को वापस हासिल करना चाहेंगे।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement