×

AUS vs NZ: सुपरमैन की तरह उड़कर ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच में एक शानदार कैच भी देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये कमाल का कैच न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 22, 2022 5:27 PM IST

डेवोन कॉन्वे की 92 रन की शानदार पारी और टिम साउदी तथा मिशेल सेंटनर के तीन-तीन विकेटों की बदौलत न्यूजीलैंड ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सुपर 12 के ग्रुप एक मुकाबले में शनिवार को 89 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। डेवोन कॉन्वे को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कॉन्वे की नाबाद 92 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 17.1 ओवर में 111 रन पर समेट दिया।

इस मैच में एक शानदार कैच भी देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये कमाल का कैच न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा। दरअसल, कीवी टीम के 200 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया का आगाज बेहद खराब रहा। टीम ने 34 रन पर ही 3 बड़े विकेट गवां दिए।

इसके बाद आए मार्कस स्टोइनिस ने 9वें ओवर में मिचेल सेंटनर के खिलाफ ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना बल्ला घुमा दिया। बल्ले से लगते ही गेंद हवा में बड़ी ऊंची चली गई। इस दौरान डीप कवर पर फील्डिंग कर रहे फिलिप्स गेंद को लपकने की कोशिश में काफी दूर तक भागते चले गए। हालांकि गेंद तक पहुंचना इतना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए आखिरकार शानदार कैच लपक ही लिया। इस हैरतअंगेज कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।