×

वैश्विक टी-20 कनाडा लीग का दूसरा सीजन 25 जुलाई से

टूर्नामेंट के पहले सत्र में डेविड वार्नर, ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शाहिद आफरीदी और पीटर सिडल जैसे दिग्गजों ने भाग लिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 30, 2019 8:45 PM IST

वैश्विक टी-20 कनाडा के दूसरे सत्र का आयोजन 25 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना हैं।

पढ़ें: गांगुली बोले- वर्ल्‍ड कप में उपयोगी होगी विजय शंकर की गेंदबाजी

टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच मुकाबला होगा जिसमें पांच स्थानीय टीमों के अलावा छठी टीम वेस्टइंडीज बी होगी।

टूर्नामेंट के पहले सत्र में डेविड वार्नर, ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शाहिद आफरीदी और पीटर सिडल जैसे दिग्गजों ने भाग लिया था।

वार्नर के हालांकि इस सत्र में खेलने की संभावना कम है क्योंकि वनडे विश्व कप के बाद वह एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर सकते हैं।

पढ़ें: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, एश्टन टर्नर टीम से 

टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाऐंगे जिसमें तीन प्लेऑफ और 11 अगस्त को खेले जाने वाला फाइनल शामिल है।

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा इस लीग के ब्रांड दूत है। उन्होंने कहा, ‘मैं लीग के पहले सत्र के दौरान मौजूद था और यहां क्रिकेट के स्तर को देखकर प्रभावित हुआ था। कुछ बाधाओं के बावजूद क्रिकेट कनाडा और ग्लोबल टी-20 ने शानदार आयोजन किया था।’