×

IPL 2023: गिल का टूट गया दिल जब पहले IPL शतक से रह गए 6 रन दूर

गिल ने साहा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की जो इस सीजन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 7, 2023 6:56 PM IST

गुजरात टाइटंस ने रविवार को IPL 2023 के 51वें मैच में रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की धमाकेदार पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 227/2 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. रिद्धिमान साहा ने 43 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली. वहीं, शुभमन गिल अपने शतक से महज 6 रन दूर रह गए. गिल ने 51 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्कों के दम पर नाबाद 94 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही गिल के पहले IPL के शतक का इंतजार और भी लंबा हो गया.

इस सीजन गिल का बल्ला आग उगल रहा है. वह 11 पारियों में 46.90 की औसत और 143.42 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 469 रन बना चुके हैं और इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन

  • फॉफ डुप्लेसी- 511
  • शुभमन गिल- 469
  • डेवॉन कॉन्वे- 458
  • यशस्वी जायसवाल- 442
  • विराट कोहली- 419

गिल ने साहा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की जो इस सीजन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. पहले नंबर पर कोहली और डुप्लेसी के बीच हुए 148 रनों की साझेदारी है.

 

IPL 2023 में सबसे बड़ी पार्टनरशिप

  • 148 – डुप्लेसिस/कोहली बनाम एमआई
  • 142 – गिल/साहा बनाम एलएसजी*
  • 137 – डुप्लेसिस/कोहली बनाम पीबीकेएस
  • 127 – डुप्लेसिस/कोहली बनाम आरआर
  • 126 – डुप्लेसिस/मैक्सवेल बनाम सीएसके

गिल ने गुजरात की पारी खत्म होने के बाद कहा, ” आज काफी गर्मी थी. ऋद्धि (साहा) भाई ने शानदार शुरुआत दी और इसके लिए उनका धन्यवाद. शुरुआत में विकेट आसान नहीं था. यह सूखा विकेट था और गेंद रुक-रुक कर आर रही थी. शतक आखिरी ओवर में मेरे दिमाग में था. चौथी गेंद पर मैं बाउंड्री नहीं लगा सका. लेकिन हमारे पास पांच और मैच बाकी है और मुझे वहां मौका मिलेगा.”

एक IPL पारी में जीटी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के

  • 7 – शुभमन गिल बनाम एलएसजी, 2023, अहमदाबाद
  • 6 – डेविड मिलर बनाम सीएसके, 2022, पुणे

IPL में जीटी के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

TRENDING NOW

  • 96 – गिल
  • 94* – गिल
  • 94* – मिलर
  • 87* – पांड्या
  • 84 – गिल