×

मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात लायंस का पलड़ा है भारी, ये रहे आंकड़े

आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने दोनों मैच हारे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - April 29, 2017 2:14 PM IST

गुजरात लायंस बनाम मुंबई इंडियंस © Getty Images
गुजरात लायंस बनाम मुंबई इंडियंस © Getty Images

प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2017 के 35वें मैच में मुकाबला आज गुजरात लायंस के खिलाफ होगा। लायंस प्वाइंट टेबल में छठवें नंबर पर है और अगर उन्हें प्ले ऑफ में पहुंचना है तो उन्हें कोशिशें तेज करने की जरूरत है। ये मैच राजकोट में खेला जा रहा है। ऐसे में गुजरात लायंस घरेलू माहौल का फायदा जरूर उठाना चाहेगी। लेकिन इस बीच हम ये जान लेते हैं कि आंकड़े क्या कहते हैं और इनके आधार पर किस टीम की हार और किस टीम की जीत तय होगी।

1. मुंबई इंडियंस के दोनों मुख्य तेज गेंदबाज राजकोट में साबित हुए हैं फीके: मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी की जान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल मैकलेनिघन और मिचेल जॉनसन हैं। लेकिन बाएं हाथ के ये तेज गेंदबाज अबतक राजकोट में जूझते नजर आए हैं। इन दोनों ने 66 गेंदों पर यहां 116 रन दिए हैं और 58 रन देकर कहीं एक विकेट ले पाए हैं। इसके अलावा गुजरात लायंस के ब्रैंडन मैक्कलम ने जसप्रीत बुमराह को खूब निशाना बनाया है और अब तक चार पारियों में उन्होंने उनकी 19 गेंदों में 37 रन बटोरे हैं। हालांकि, लसिथ मलिंगा के खिलाफ मैक्कलम चार बार आउट हुए हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि मलिंगा खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं।[ये भी पढ़ें: गुजरात लायंस बनाम मुंबई इंडियंस(प्रिव्यू): अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए उतरेगी गुजरात लायंस]

2. नाथू सिंह और एंड्रयू टाय की मौजूदगी में बेहद मजबूत है गुजरात की गेंदबाजी: नाथू सिंह ने दो मैचों में चार ओवर फेंके हैं जिनमें कुल मिलाकर 15 रन खर्च किए हैं। इस तरह उनका इकॉनमी रेट 3.75 का है। जो आईपीएल में किसी भी गेंदबाज का सबसे बेहतरीन इकॉनमी रेट है। वहीं एंड्रयू टाय भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह आईपीएल में हर 11 गेंदों में विकेट लेते हैं। लायंस ने अब तक 12 गेंदबाज आजमाए हैं लेकिन उनके गेंदबाजों के द्वारा अबतक लिए गए 33 विकटों में 12 विकेट टाय ने लिए हैं। इन दोनों की बेहतरीन गेंदबाजी को देखकर दूसरे गेंदबाजों की गेंदबाजी अपने आप सुधर जाती है।

3. फॉर्म में हैं गुजरात लायंस के बल्लेबाज: गुजरात लायंस ने पिछले 8 मैचों में 5 बार 170 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। जो बताता है कि उनकी बल्लेबाजी कितनी मजबूत है। पिछले मैच में एरन फिंच ने भी फॉर्म में वापसी का सुबूत पेश कर दिया है। इस लिहाज ने गुजरात की बल्लेबाजी को और भी मजबूती मिल गई है। पिछले मैचों में गुजरात लायंस बड़े- बड़े स्कोर को बचा नहीं पा रही थी लेकिन जबसे नाथू सिंह और जेम्स फॉकनर टीम में आए हैं उन्होंने टीम को स्कोर को बचाने की ताकत दे दी है।

TRENDING NOW

4. रोहित शर्मा के लिए काल हैं रविंद्र जडेजा: रोहित शर्मा जिन्होंने पिछले मैच में फॉर्म में वापसी की थी। उनके लिए गुजरात लायंस के खिलाफ बल्लेबाजी करना कतई आसान नहीं होगा क्योंकि यहां उन्हें रविंद्र जडेजा का सामना करना पड़ेगा जिनके सामने वह हमेशा जूझते नजर आए हैं। उनके खिलाफ उन्होंने 68 गेंदों में 3 चौके ही लगाए हैं और दो बार आउट हुए हैं। वहीं, धवल कुलकर्णी ने उन्हें चार बार आउट किया है।