×

IPL 2023: राजस्थान की घर में शर्मनाक हार, गुजरात की नंबर-1 पर पकड़ और मजबूत

राजस्थान की पारी को 17.5 ओवर में 118 रन पर रोकने के बाद गुजरात टाइटंस ने 13.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 5, 2023 11:35 PM IST

जयपुर। राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी के जादू के बाद दमदार बल्लेबाजी से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 37 गेंद शेष रहते नौ विकेट से शिकस्त देकर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की. राशिद ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये तो वहीं नूर ने तीन ओवर में 25 रन देकर दो सफलता हासिल की. मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और जोश लिटिल ने एक-एक विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिद्धिमान साहा ने 34 गेंद में नाबाद 41 रन बनाये जबकि हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद की आक्रामक पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाये. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 35 गेंद में 36 रन का योगदान दिया.

राजस्थान की पारी को 17.5 ओवर में 118 रन पर रोकने के बाद गुजरात टाइटंस ने 13.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की यह 10 मैचों में सातवीं जीत है और वह तालिका में 14 अंक के साथ शीर्ष पर है. राजस्थान की टीम इतने ही मैचों में पांचवीं हार के बाद चौथे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन 20 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 30 रन बनाये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए साहा और गिल ने पहले विकेट के लिए 59 गेंद में 71 रन की साझेदारी कर टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. दोनों ने शुरुआती चार ओवर में संभल कर बल्लेबाजी की और फिर पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ तीन चौक लगाये. गिल ने अगले ओवर में संदीप शर्मा के खिलाफ भी दो चौके जड़े. सातवें ओवर में साहा के एक रन से दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की. इस सत्र में दोनों की यह पहली अर्धशतकीय साझेदारी है.

जयपुर में राजस्थान की सबसे बड़ी हार (गेंद शेष रहते हुए)

  • 37 बनाम जीटी, आज (लक्ष्य: 119)
  • 37 बनाम केकेआर, 2019 (लक्ष्य: 140)
  • 28 बनाम डीसी, 2012 (लक्ष्य: 142)

युजवेंद्र चहल ने 10वें ओवर में गिल को स्टंप कराया लेकिन क्रीज पर आये कप्तान पंड्या ने एडम जम्पा के खिलाफ 11वें ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर 24 रन बटोरे जिसके बाद मैच में महज औपचारिकता ही बच गयी थी. साहा और पंड्या ने दूसरे विकेट के लिए 25 गेंद में 48 रन की अटूट साझेदारी की.

 

इससे पहले लय की तलाश कर रहे जोस बटलर (छह गेंद में आठ रन) ने दूसरे ओवर में कप्तान पंड्या के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर मोहित शर्मा को कैच थमा बैठे.

यशस्वी जायसवाल (11 गेंद में 14 रन) ने मोहम्मद शमी और सैमसन ने पंड्या के खिलाफ छक्का और चौका लगाया. छठे ओवर में जायसवाल गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गये. पावर प्ले के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 50 रन था.

चेज करते हुए इस साल सबसे बड़ी जीत का अंतर

  • 9 विकेट – जीटी बनाम आरआर, जयपुर
  • 8 विकेट – RCB बनाम MI, बैंगलोर
  • 8 विकेट – SRH बनाम PBKS, हैदराबाद

अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए आये जोशुआ लिटिल ने दो चौके खाने के बाद अपनी तेज गेंद पर सैमसन को चकमा देकर पवेलियन की राह दिखायी. कप्तान के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम दबाव में आ गयी. राशिद ने इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (छह गेंद में दो रन), रियान पराग (छह गेंद में चार रन) और शिमरोन हेटमायर (13 गेंद में सात रन) को चलता राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

इस बीच नूर ने देवदत्त पडिक्कल (12 गेंद में 12 रन) को बोल्ड करने के बाद ध्रुव जुरेल (आठ गेंद में नौ रन) को पगबाधा किया. टीम ने 15वें ओवर में किसी तरह से रनों का सैकड़ा पूरा किया. ट्रेंट बोल्ट (11 गेंद में 15 रन) ने नूर के खिलाफ छक्का लगाकर राजस्थान के प्रशंसकों को खुश होने का मौका दिया. वह हालांकि 17वें ओवर में शमी के सटिक यॉर्कर पर बोल्ड हो गये. अगले ओवर में एडम जम्पा (नौ गेंद में सात रन) के रन आउट होने से राजस्थान कर पारी सिमट गयी.

TRENDING NOW

घर में RR के लिए 9 या अधिक विकेट से हार

  • 10 विकेट बनाम एमआई, 2012
  • 9 विकेट बनाम जीटी, 2023
  • 9 विकेट बनाम केकेआर, 2011
  • 9 विकेट बनाम आरसीबी, 2011