×

टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को प्रतिबद्ध था: गुरकीत सिंह मान

गुरकीरत सिंह मान की अर्धशतकीय पारी के दम पर बैंगलुरू ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 5, 2019 3:21 PM IST

पिछले साल आईपीएल में नहीं खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने के लिए प्रतिबद्ध थे और वो खुश हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वो ऐसा कर सके।

गुरकीरत का इस सीजन में ये तीसरा मैच था, उन्होंने शिमरोन हेटमेयर के साथ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद में 65 रन की पारी खेली जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सीजन के आखिरी मैच में हैदराबाद सनराइजर्स पर चार विकेट से जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: चीजों को आसान रखने से ही हम बेहतर हुए: श्रेयस अय्यर

गुरकीरत ने शनिवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये दबाव नहीं है, ये मौके की बात है। इस साल मैं आईपीएल में खेला, वो भी करीब दो साल बाद और मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था और मैंने ऐसा किया।’’

उन्होंने ये भी कहा कि वो भाग्यशाली रहे कि उन्हें पारी को आगे बढ़ाने का मौका मिला। वो तीसरे ओवर में बल्लेबाजी के लिये उतरे थे जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया लौटे स्मिथ-वार्नर बीमार, इस हफ्ते राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आप बल्लेबाजी के लिए उतरते हो तो आपको खुद को साबित करने के साथ टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होता है। मैं भाग्यशाली रहा कि मेरे लिए काफी ओवर बचे थे जिससे मैं अपनी पारी को आगे बढ़ा सकता था। आमतौर पर मध्य क्रम के बल्लेबाज के पास ज्यादा गेंद खेलने के लिए नहीं होती और आपको आखिरी या चार ओवरों में ही खेलना होता है।’’