×

IPL 2023: हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, यह चार टीमें प्लेऑफ में बनाएगी जगह

गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें इस समय प्वॉइंट्स टेबल में टॉप चार टीमों में शामिल है, मगर बाकी टीमों के लिए विकल्प अभी खुले हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 4, 2023 12:44 AM IST

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी टीमों का संघर्ष जारी है. गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें इस समय प्वॉइंट्स टेबल में टॉप चार टीमों में शामिल है, मगर बाकी टीमों के लिए विकल्प अभी खुले हैं. इस बीच हरभजन सिंह ने प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के लेकर भविष्यवाणी की है.

स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंटरी के दौरान हरभजन सिंह ने एक क्रिकेट फैंस के सवाल का जवाब देते हुए प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों का नाम लिया. हरभजन सिंह ने कहा कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में इस बार जगह बनाएगी. हालांकि हरभजन सिंह ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम भी प्लेऑफ के पास रहेगी, मगर मुंबई इंडियंस की टीम उनसे आगे निकलकर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

हरभजन सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम भले ही नीचे है, मगर यह टीम वापसी कर रही है और यह प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी.

यहां देखें आईपीएल प्वॉइंट्स का हाल

धोनी के रिटायरमेंट पर भी बोले हरभजन सिंह:

वहीं हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर कहा कि केवल धोनी ही जानते हैं कि वह कब आईपीएल से रिटायर होंगे. उन्होंने कहा कि मैने पिछले साल कहा था कि धोनी इस साल खेलेंगे, मगर मुझे अब नहीं पता कि वह अगले साल खेलेंगे या नहीं.

TRENDING NOW

बता दें कि धोनी ने लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान जब कॉमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने उनसे संन्यास के बारे में पूछा तो धोनी ने मजेदार जवाब दिया धोनी से मॉरिसन ने कहा- ‘यह आपके करियर के आखिरी मैच चल रहे हैं.’ इस पर धोनी ने कहा- ‘यह आपने तय किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है. मैंने नहीं.