×

हरभजन ने फाइनल में ना खिलाए जाने के धोनी के फैसले को सही बताया

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी सनराइजर्स के खिलाफ फाइनल मैच में हरभजन की जगह कर्ण शर्मा को जगह दी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - May 28, 2018 3:26 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दबाव भरे हालात में अपने चौंका देने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं। कैप्टन कूल ने कई बड़े मैचों में ऐसे फैसले लिए हैं, जिनकी पहले तो आलोचना हुई है लेकिन बाद में नतीजे धोनी के पक्ष में ही गए। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने सभी को हैरान करते हुए हरभजन सिंह की जगह कर्ण शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। अनुभवी हरभजन की जगह टूर्नामेंट में केवल 6 मैच खेलने वाले कर्ण को अहम फाइनल मैच में खिलाने का फैसला धोनी के खिलाफ भी जा सकता था लेकिन जैसा कि अक्सर होता है जीत कैप्टन कूल की ही हुई। कर्ण ने 3 ओवर में 25 रन देकर विपक्षी टीम के कप्तान केन विलियमसन का अहम विकेट झटका।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-final-chennai-super-kings-win-toss-opt-to-bowl-first-vs-sunrisers-hyderabad-716235″][/link-to-post]

मैच के बाद जब हरभजन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी कप्तान का ही साथ दिया। हरभजन ने कहा, “ये देखते हुए कि केन किस शानदार फॉर्म में है और उनके मध्य क्रम में कितने दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, धोनी सही था कि उसे किसी ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो गेंद को बल्लेबाज से दूर ले जाए। हमने देखा है कि रिस्ट स्पिनर आईपीएल में फिंगर स्पिनर के मुकाबले ज्यादा ओवर करा रहे हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगले साल ये बदलेगा। कर्ण ने शानदार प्रदर्शन किया और मैं विजेता टीम में शामिल होकर खुश हूं।”

TRENDING NOW

हरभजन ने मैनविनिंग शतक लगाने वाले शेन वाटसन की भी जमकर तारीफ की। भज्जी ने कहा, “लाजवाब, जिस तरह से हमने लक्ष्य का पीछा किया। वाटसन के रहने से टीम में ताकत आती है, आप कितने भी रन बनाओ, उसे हमेशा चेस किया जा सकता है। ये मेरा चौथा आईपीएल खिताब है और मैं बेहद खुश हूं।” हरभजन मुंबई इंडियंस के साथ तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं।