×

IND vs NZ: धमाकेदार जीत के बाद गिल ने हार्दिक को लेकर कही ये बड़ी बात

गिल ने नाबाद 126 रनों की पारी में 12 चौके और सात छक्के जमाये जिससे भारत ने चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - February 1, 2023 10:59 PM IST

भारत ने शुभमन गिल के T20I में पहले (नाबाद 126 रन) शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर रनों के हिसाब से इस प्रारूप में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

भारत ने इससे पहले T20I में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ (143 रन से) 2018 में डबलिन में हासिल की थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दो पूर्णकालिक देशों के बीच रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।

गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को चारों ओर पीटते हुए अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। उन्होंने महज 63 गेंद में 12 चौके और सात छक्के जमाये जिससे भारत ने चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। गिल का भारतीय बल्लेबाजों में T20I मैचों में सबसे बड़ा स्कोर भी है।

भारत को शानदार जीत दिलाने के बाद युवा शुभमन ने अपनी शतकीय पारी में हार्दिक पांड्या के विशेष योगदान का जिक्र किया। गिल ने कहा, जब आप अभ्यास करते हैं और आपको इसका फल मिलता है तो काफी अच्छा महसूस होता है। मैं बड़ा स्कोर करने के लिए खुद को बैक कर रहा था। श्रीलंका सीरीज में ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन अब ये काम कर रहा है जिससे मैं काफी खुश हूं।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “हर किसी के पास छक्के मारने की अलग तकनीक होती है। हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि अपना खेल खेलो, कुछ भी अलग मत करो। वह मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो थकान नहीं होती। भारत के लिए खेलना मेरा सपना था, और मैं तीनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा बनने पर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।”