×

हार्दिक-राहुल को लगाई जानी चाहिए थी फटकार: रवि शास्‍त्री

एक चैट शो के दौरान केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 13, 2019 6:20 PM IST

हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल के टीवी शो पर महिलाओं के खिलाफ की गयी टिप्पणी का जिक्र करते हुए भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि इन दोनों को फटकार लगाये जाने की जरूरत थी। दोनों ने छह जनवरी को प्रसारित एक चैट शो में महिला विरोधी टिप्पणी की थी।

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया मैच का लाइव स्‍कोर जानने के लिए क्लिक करें

शास्त्री ने ‘मिरर नाउ’ से कहा, ‘‘पांड्या और राहुल को फटकार लगाये जाने की जरूरत थी। जो कुछ भी हुआ, उससे उन्होंने सबक सीखा होगा जो अच्छा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप गलतियां कर बैठते हो और कभी कभार आपको सजा भी मिलती है लेकिन दुनिया यहीं खत्म नहीं हो जाती। इस तरह के अनुभव से खिलाड़ियों को मजबूत वापसी करने में मदद मिलती है।’’

पढ़ें: ‘मनोवैज्ञानिक समस्यों को ठीक करने के रास्ते में आगे बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया टीम’

TRENDING NOW

बता दें कि विवाद सामने आने के बाद दोनों खिलाड़ियों को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के बीच से ही वापस बुला लिया गया था। कुछ समय तक दोनों पर अंतरिम प्रतिबंध लगा रहा, जिसके बाद हार्दिक को न्‍यूजीलैंड दौरे पर टीम में जगह दी गई और राहुल को इंडिया ए की तरफ से खिलाया गया।