×

WI vs IND: लगातार दूसरी हार के बाद निराश हार्दिक, किसे ठहराया जिम्मेदार

हार्दिक पंड्या ने भारत की हार के बाद काफी निराश नजर आए. उन्होंने खास तौर पर बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 7, 2023 8:44 AM IST

नई दिल्ली: भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की सीरीज में यह लगातार दूसरी हार थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 7 विकेट पर 152 का स्कोर बनाया. इसमें अपना दूसरा मैच खेल रहे तिलक वर्मा का अहम योगदान रहा. वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 41 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए.

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत से उभरते हुए 19वें ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कैरेबियाई टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर ब्रेंडन किंग का विकेट खो दिया था. तीन विकेट पर उसका स्कोर 32 रन था लेकिन निकोलस पूरन एक बार फिर वेस्टइंडीज के संकटमोचक बने. उन्होंने 40 गेंद पर 67 रन बनाए.

भारत ने निकोलस पूरन, रोमारियो शेपर्ड, जेसन होल्डर, शिमरॉन हेटमायर के विकेट लेकर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन अकील हुसैन और अलजारी जोसफ ने 26 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी. इसके साथ ही वेस्टइंडीज पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है.

हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या टीम से काफी निराश नजर आए. खास तौर पर बल्लेबाजों के प्रदर्शन से पंड्या खुश नहीं दिखे.

हार्दिक ने की पूरन की तारीफ

पंड्या ने कहा, ‘सच कहूं तो हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी. विकेट गिर रहे थे और पिच थोड़ी धीमी थी. हमने 160 से ज्यादा स्कोर बनाने की बल्लेबाजी नहीं की. जिस तरह की बल्लेबाजी पूरन कर रहे हैं उसमें स्पिनर्स को बदल पाना मुश्किल हो जाता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि गेंदबाज किस तरह की गेंदबाजी कर रहा है. इन दोनों में उन्होंने जिस तरह की बैटिंग की है वह कमाल है.’

टीम कॉम्बिनेशन पर क्या कहा

भारत ने रवि बिश्नोई को नंबर 8 पर आजमाया है. इस पर हार्दिक ने कहा, ‘अब ऐसा ही है. मौजूदा टीम कॉम्बिनेशन ऐसा है कि हमें सात बल्लेबाजों के साथ खेलना है. गेंदबाज आपको मैच जितवाएंगे. हमें यह देखना होगा कि कैसे हम 8, 9, 10 पर बैटिंग मजबूत करें. बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी लेने की जरूरत है.’

TRENDING NOW

तिलक वर्मा की तारीफ

भारतीय कप्तान ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की खूब तारीफ की है. हार्दिक ने कहा, ‘जिस तरह वह बैटिंग कर रहे हैं, हमारी उस पर नजर है. नंबर चार पर बाएं हाथ का एक बल्लेबाज हमें पूरे बैटिंग ऑर्डर में राइट-लेफ्ट का कॉम्बिनेशन देता है. युवा खिलाड़ी विश्वास और निडरता के साथ आ रहे हैं.’