×

विश्व टी20 विवाद के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहती थीं हरमनप्रीत

टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मिताली राज को ना खिलाए जाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 24, 2019 1:56 PM IST

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुलासा किया कि वेस्टइंडीज में विश्व टी20 के बाद हुए विवाद के कारण वो खेल से अनिश्चित ब्रेक लेना चाहती थीं।

टीम मैनेजमेंट और हरमनप्रीत ने उप विजेता रही इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सीनियर खिलाड़ी मिताली राज को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला लिया था जिसके बाद काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद कोच रमेश पोवार को भी बाहर कर दिया गया था।

हरमनप्रीत विश्व टी20 के बाद नवंबर में महिलाओं की बिग बैश लीग में खेली थीं लेकिन स्वदेश में टीम में हो रही हलचल और उनके वनडे कप्तान मिताली के साथ बिगड़े रिश्ते से चीजें और खराब हो गई। वो इन चीजों से परेशान हो गई थीं और नए कोच डब्ल्यू वी रमन के मार्गदर्शन में न्यूजीलैंड का दौरा शुरू हुआ। फिर हरमनप्रीत के टखने में चोट लग गई जिससे उन्हें जरूरी ब्रेक मिल गया।

‘नंबर-1 बनना मेरा लक्ष्‍य नहीं, टीम के लिए मैच जीतने पर है मेरा ध्‍यान’

हरमनप्रीत ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘चोट ने मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और भारतीय ड्रेसिंग रूम से जरूरी ब्रेक दिला दिया। मैंने अपना पूरा मन बना लिया था कि मैं अपने माता पिता को बताऊंगी कि मैं ब्रेक लेना चाहती हूं। मैं सीनियर खिलाड़ी हूं, सिर्फ इसलिए मैं भारतीय टीम में अपना स्थान नहीं लेना चाहती थी।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट से दूर जाना चाहती थी। टीम के साथ जो हुआ और कुछ चीजें ऐसी कही गईं जो सच्चाई से कोसों दूर थीं जिससे मैं इन सबसे दूर भागना चाहती थी। मैं यहां क्रिकेट खेलने के लिए हूं।’’