×

बर्थडे वाले दिन वर्ल्ड कप फाइनल में टीम की अगुआई करने वाली पहली कप्तान बनेंगी हरमनप्रीत कौर

भारतीय टीम ने पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - March 5, 2020 3:44 PM IST

ICC Women’s T20 World Cup 8th March 2020:हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंची है. इससे पहले टीम इंडिया तीन (2009, 2010, 2018) बार सेमीफाइनल में हार चुकी थी. हालांकि इस बार टीम इंडिया सेमीफाइनल खेले बिना खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रही है.

पोलार्ड ने 500वें टी20 मैच में पूरे किए 10,000 रन, क्रिस गेल की बराबरी की

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. ऐसे में लीग स्तर पर अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम भारत को विजेता घोषित कर दिया गया.

भारत ने ग्रुप में खेले अपने सभी चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की थी. इसके बाद उसने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को शिकस्त देकर अंतिम-4 का टिकट कटाया था.

फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. हरमनप्रीत के लिए ये दिन बेहद खास है. क्योंकि इस दिन उनका 31वां जन्मिदन है. हरमनप्रीत आईसीसी (वनडे, टी20, अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप/ चैंपियंस ट्रॉफी) के वर्ल्ड कप फाइनल में अपने जन्मदिन के मौके पर टीम की अगुआई करने वाली दुनिया की पहली महिला/पुरुष खिलाड़ी बनेंगी.

झूलन गोस्‍वामी बोली- भारतीय महिला टीम के पास टी20 विश्‍व कप जीतने का है दम

भारतीय टीम फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगी. इससे पहले इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 2019 पुरुष वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी रिजर्व डे नहीं रखा था.

TRENDING NOW

पिछले साल वनडे विश्व कप में आईसीसी ने सेमीफाइनल में रिजर्व डे रखा था. भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमें रिजर्व डे के दिन ही सेमीफाइनल मुकाबला खेली थीं जहां विराट कोहली एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा था.