This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
किरोन पोलार्ड ने 500वें टी20 मैच में पूरे किए 10,000 रन, क्रिस गेल की बराबरी की
32 वर्षीय पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में 34 रन की पारी खेली।
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - March 5, 2020 1:33 PM IST

Sports News Today 5 March, Kieron Pollard joins 10,000-runs in T20 Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 25 रन से हराकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मेहमान वेस्टइंडीज की ओर से रखे गए 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई. विंडीज के तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस के टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. थॉमस को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
16 साल की शेफाली वर्मा बनीं दुनिया की नंबर वन टी20 बल्लेबाज
विंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने इस मैच में 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. पोलार्ड ने इस दौरान अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली. 32 वर्षीय पोलार्ड ने इस दौरान अपने टी20 करियर में 10000 रन भी पूरे कर लिए. पोलार्ड इस उपलब्धि को हासिल करने वाले हमवतन क्रिस गेल के बाद दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने. टी20 में पोलार्ड के नाम 1 शतक और 49 अर्धशतक दर्ज हैं.
500 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बनेंगे कीरोन पोलार्ड
इससे पहले पोलार्ड के नाम 499 टी-20 मैचों में 9666 रन दर्ज थे. गेल के नाम 404 टी20 मैचों में कुल 13296 रन दर्ज हैं. साल 2006 में टी20 में डेब्यू करने वाले विंडीज के स्टार ऑलराउंडर पोलार्ड ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और पाकिस्तान में अलग-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से टी20 लीग खेलते हैं.
500 टी20 खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
पोलार्ड ने इस मैच के जरिए अपने टी20 करियर का 500वां मैच खेला. वह क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में 500 के आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने अब तक 404 टी20 मैच खेले हैं. इसके अलावा पोलार्ड 300 और 400 टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
TRENDING NOW
पोलार्ड ने 113 वनडे मैचों में 2496 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान 53 विकेट भी अपने नाम किए हैं. टी20 मैचों में उनके नाम कुल 279 विकेट दर्ज हैं.