×

तीन साल से वनडे से दूर पोलार्ड को कप्‍तान बनाने पर क्‍लाइव लॉयड ने दी प्रतिक्रिया, बोले...

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने कीरोन पोलार्ड को वनडे और टी20 टीम का कप्‍तान बनाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 10, 2019 3:35 PM IST

वेस्‍टइंडीज ने सोमवार को अनुभवी बल्‍लेबाज कीरोन पोलार्ड को वनडे और टी20 क्रिकेट में टीम का कप्‍तान बनाने का निर्णय लिया। विंडीज के दिग्‍गज तेज गेंदबाज क्लाइव लॉयड ने पोलार्ड को सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम की कमान सौंपे जाने का समर्थन किया है।

पढ़ें:- ‘रोहित शर्मा को टेस्‍ट में सलामी बल्लेबाजी का मौका, केएल राहुल की फॉर्म चिंता का विषय’

खासबात यह है कि पोलार्ड ने साल 2016 के बाद से विंडीज टीम के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है। वो तीन साल बाद सीधे कप्‍तान के तौर पर टीम में वापसी करेंगे।

अबतक जेसन होल्‍डर वनडे और कार्लोस ब्रेथवेट के पास टी20 क्रिकेट में टीम की कमान थी। जमैका ग्‍लीनर से बातचीत के दौरान क्‍लाइव लॉयड ने कहा, “मौजूदा समय में पोलार्ड को कप्‍तानी सौंपना विंडीज क्रिकेट (CWI) द्वारा उठाया गया सबसे अच्‍छा फैसला है। उनके पास दुनिया भर में खेलने का काफी अनभव है। उनकी नेतृत्‍व क्षमता को हम मौजूदा CPL सीजन के दौरान भी देख सकते हैं।”

पढ़ें:- ICC Test Ranking: दोहरे शतक के बाद विराट से कोसो आगे निकले स्मिथ, राशिद की बड़ी छलांग

लॉयड ने कहा, “कीरोन पोलार्ड काफी सम्‍मानित व्‍यक्ति हैं। वो निश्चित तौर पर विंडीज क्रिकेट के लिए अच्‍छी तरह जिम्‍मेदारी निभाएंगे। ऑलराउंडर जेसन होल्‍डर के पास अब केवल टेस्‍ट क्रिकेट में कप्‍तानी होगी। जिम्‍मेदारी से मुक्‍त होकर वो वनडे में अपनी भूमिका अच्‍छे से निभा पाएंगे।”

कीरोन पोलार्ड का बयान

TRENDING NOW

नई जिम्‍मेदारी मिलने पर पोलार्ड ने बोर्ड को शुक्रिया कहा। “विंडीज टीम का कप्‍तान बनकर मैं काफी सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस सम्‍मान के लिए बोर्ड और उसके निदेशकों को शुक्रिया कहना चाहूंगा, जिन्‍होंने मुझे इस काबिल समझा। मैं कोचिंग स्‍टाफ के साथ काम शुरू करने के लिए खुद को रोक नहीं पा रहा हूं। हमें आने वाले विश्‍व कप के लिए टीम को तैयार करना है और अपने फैन्‍स को हमें फोलो करने के लिए एक नया कारण देना है।”