×

विक्रम राठौड़ ने दोबारा भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच पद के लिए आवेदन किया

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट के बाद खत्म बो जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 2, 2021 7:46 PM IST

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathod) ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने इस पद के लिए फिर से आवेदन कर दिया है क्योंकि उनका मानना है कि अभी बहुत काम करना बाकी है।

मौजूदा सहयोगी स्टाफ में से राठौड़ अकेले हैं जो फिर से पद संभालना चाहते हैं। मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने फिर से आवेदन नहीं किया है।

राठौड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच से पहले कहा, ‘‘मैने बल्लेबाजी कोच के पद के लिए आवेदन किया है। मौका मिलता है तो अभी काफी काम बाकी है।’’

वो 2019 में संजय बांगड़ की जगह बल्लेबाजी कोच बने थे। उनका कार्यकाल टी20 विश्व कप 2021 तक का था। उनके बल्लेबाजी कोच रहते भारत ने आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराया।

राठौड़ ने भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे खेलकर 131 और 193 रन बनाये हैं। उन्होंने 146 प्रथम श्रेणी मैचों में 11473 रन बनाए हैं।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि विराट कोहली और टीम के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि यह प्रेस कांफ्रेंस विश्व कप के लिये है लेकिन मैं इस सवाल का जवाब दूंगा। भारतीय टीम के साथ अनुभव शानदार रहा। इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करने में मजा आया।’’