×

हेजल ने युवराज सिंह के लिए लिखा भावुक पोस्ट

कटक वनडे में युवराज की शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 21, 2017 10:26 AM IST

युवराज-हेजल ने पिछले साल 30 नवंबर को शादी की थी। © Getty Images
युवराज-हेजल ने पिछले साल 30 नवंबर को शादी की थी। © Getty Images

कटक वनडे में युवराज की आतिशी पारी तो सभी ने देखी होगी। युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 150 रनों की शानदार पारी खेली। साल 2011 विश्वकप के बाद यह उनका पहला शतक था। साथ ही उन्होंने इस मैच में अपने दोस्त महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर 256 रनों की साझेदारी बनाई। जिसकी बदौलत भारत ने 381 जैसा विशाल स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया। इस पारी के बाद से ही युवराज के फैंस काफी खुश हैं लेकिन जो शख्स सबसे ज्यादा खुश है वह है युवराज की पत्नी हेजल। हेजल ने यूवी के लिए एक भावुक नोट लिखा। ये भी पढ़ें: मैं धोनी को माफ करता हूं: योगराज सिंह

इंस्टाग्राम पर किए अपने इस पोस्ट में हेजल ने लिखा, “आक्रामक तो शायद युवराज का उपनाम है। 127 गेदों में 150 रन, मैन ऑफ द मैच, भारत का 2-0 से सीरीज पर कब्जा। कैंसर के साथ लड़ाई के बाद वापसी को मत भूलिए, कीमोथेरिपी के बाद वापस आकर अपनी फिटनेस पाना और एक बार फिर वनडे टीम का हिस्सा बनना। इसमें कहीं शादी के लिए भी जगह बना लें।” हेजल ने यह पोस्ट 14 घंटे पहले किया था जिसके बाद से ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके इस बेहद ही खूबसूरत और भावनात्मक पोस्ट पर अब तक 20,000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे में बन सकते हैं यह बड़े रिकॉर्ड

“Fierce” should be his middle name. 150 runs from 127 balls, Man of the Match, India won 2-0 against England in ODIs. Not forgetting coming back from CANCER, getting his health and fitness back post chemo therapy and finally being in the ODI team after all of that. Throw in a wedding somewhere. That, ladies and gentleman, it what it looks like to never give up. Theres the difference in surviving cancer and beating cancer #doitagain #takeyourlifeback #YuvrajFierceSingh #hero #ywc @yuvisofficial

A photo posted by HazelKeechOfficial (@hazelkeechofficial) on

TRENDING NOW

हेजल के साथ ही कई क्रिकेट और फिल्म जगत की कई हस्तियों ने युवराज के बारे में सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए। अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और हरभजन सिंह ने भी युवराज और धोनी को उनके शतकीय पारियों के लिए बधाई दी।