×

IND vs PAK: 18 गेंद और 8 चौके- भारत ने पाकिस्तान के कब्जे से यूं छीनी जीत

मैच पाकिस्तान की गिरफ्त में था. पाकिस्तान को जरूरत थी उस गिरफ्त को मजबूत करने की. लेकिन भारत ने कमाल की वापसी की और शानदार जीत हासिल की.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Feb 13, 2023, 08:47 AM (IST)
Edited: Feb 13, 2023, 09:00 AM (IST)

केपटाउन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने रविवार को केपटाउन में खेले गए मैच में जीत हासिल की. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 149 रन का मजबूत स्कोर बनाया. यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर था. भारत ने जैमिमा रोडरिगस और ऋचा घोष की पारी की मदद से एक ओवर बाकी रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया. महिला टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य था.

एक समय ऐसा था कि जब मैच भारतीय टीम की पहुंच से दूर जाता नजर आ रहा था. लेकिन जैमिमा और ऋचा ने कमाल का खेल दिखाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. भारत को आखिरी 4 ओवरों में 41 रन चाहिए थे. यह आसान नहीं था. लेकिन जैसाकि जैमिमा ने मैच के बाद कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा था कि अगर वह और ऋचा अंत तक टिके रहे तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

17वां ओवर

भारत के स्कोरिंग रेट का गियर बदलने का सिलसिला शुरू हुआ 17वें ओवर से. पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह माहरुफ ने गेंद सौंपी अनुभवी निदा डार को. डार के इस ओवर में भारतीय जोड़ी ने 13 रन बटोरे. पाकिस्तान को खराब फील्डिंग का खमियाजा भुगतना पड़ा और टीम इंडिया को एक चौका तोहफे के रूप में रूप में मिला. इस ओवर में कुल 13 रन बने और अब तीन ओवर में चाहिए थे 28 रन.

18वां ओवर

18वें ओवर में एमिन अनवर को गेंद सौंपी. पहली गेंद पर रोडरिग्स ने एक रन बटोरा और उसके बाद शुरू हुआ ऋचा घोष का कमाल और एमिन की गलतियां. पाकिस्तान की इस तेज गेंदबाज ने लाइन और लेंथ में गलती की और ऑफ स्टंप के बाहर बहुत छोटी गेंद फेंकी. गेंद को हिट करने की जगह बहुत ज्यादा थी और घोष ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए उसे कट कर चार रन बटोर लिए.

ओवर की तीसरी गेंद भी ऐसी ही थी. छोटी और बाहर. ऋचा ने गेंद को कट किया और पॉइंट की दिशा में एक और चौका.
लगातार दो चौके पड़ने के बाद एमिन ने लेंथ बदली. इस बार गेंद फुल थी और स्लो. लेकिन 19 साल की ऋचा घोष ने इसका पूरा फायदा उठाया. घोष ने इसे कवर्स के ऊपर से खेला और एक चौका और बटोर लिया. अगली दो गेंद पर एक रन बना. लेकिन इस ओवर ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया.

12 गेंदों पर पांच चौके आ चुके थे. और कुल 27 रन. मैच जो पाकिस्तान की गिरफ्त में आता दिख रहा था वह रेत की तरह निकल चुका था.

19वां ओवर

अब दो ओवर में भारत को 14 रन चाहिए थे. खतरा लेने की कोई जरूरत नहीं थी. लेकिन जैमिमा मैच को स्टाइल से मैच को स्टाइल में खत्म करना चाहती थीं. तेज गेंदबाज फातिमा सना के ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने अपना फेवरिट शॉट खेला. वह ऑफ स्टंप की ओर गईं और गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप कर दिया.

इसके बाद अगली दो गेंदों पर एक-एक करके दो रन बटोरे.

ओवर की पांचवीं गेंद पर फातिमा ने फिर लेंथ पर चूक की. गेंद शॉर्ट थी और ऑफ स्टंप के बाहर. जैमिमा ने उसे शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से खेल दिया. और एक और चार रन बटोरे.

TRENDING NOW

आखिरी गेंद- जैमिमा ने ऑफ साइड में जगह बनाई. गेंद लेग स्टंप की ओर थी लेकिन जैमिमा पहले ही काफी जगह बना चुकी थीं. उन्होंने गेंद को कवर्स के ऊपर से चौके के लिए जड़ दिया. बीती 18 गेंद पर पाकिस्तान ने 8 चौके दिए. भारत ने एक ओवर बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया. जैमिमा ने 38 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. और ऋचा 20 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रही. दौनों के बीच कुल 58 रन की नाबाद साझेदारी रही.