×

विराट कोहली की ऑफ स्टंप की कमजोरी कैसे होगी दूर? हेडन ने दी अहम सलाह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली को अहम सलाह देते हुए बताया कि वह कैसे ऑफ स्टंप की कमजोरी दूर कर सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 24, 2024 8:59 PM IST

Matthew Hayden on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली से सिडनी में सचिन तेंदुलकर की अनुशासित पारी से प्रेरणा लेने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष दो टेस्ट मैच में फॉर्म हासिल करने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर प्रहार करने की अपनी प्रवृत्ति पर लगाम लगाने को कहा है.

कोहली ने अपनी पिछली पांच पारियों में 05, नाबाद 100, 07, 11 और 03 रन के स्कोर से 31.50 की औसत से केवल 126 रन बनाए हैं. हेडन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘शानदार जीत हो सकती थी, हार हो सकती थी, स्पिन के अनुकूल हालात हो सकते थे, मेरा मतलब है, आप सैकड़ों अलग-अलग क्षेत्रों की सूची बना सकते हैं, जहां विराट कोहली ने अपने शानदार करियर के दौरान बल्लेबाजी की होगी.’’

इसे भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती विनोद कांबली को फिर आई सचिन की याद, भावुक वीडियो आया सामने

मेलबर्न में विराट कोहली को मिलेगा अच्छा विकेट

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेलबर्न में उसे बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट मिलेगा. उन्हें बस इतना करना है कि क्रीज पर बने रहने का तरीका खोजना है. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर प्रहार करने से बचना होगा. और मेरा सुझाव है – वह थोड़ा और गेंद की लाइन में आएं और सीधे शॉट खेलने का प्रयास करें.’’ हेडन ने 2004 के सिडनी टेस्ट के दौरान तेंदुलकर की नाबाद 241 रन की ऐतिहासिक पारी का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे आत्मसंयम से चीजें बदल सकती हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि उसके (कोहली) पास एक शानदार कवर ड्राइव है लेकिन सचिन तेंदुलकर के पास भी था और उसने इसे एक दिन के लिए दूर रखा. मैं गली में खड़ा होकर सोच रहा था कि यह शानदार, जिद्द से भरी बल्लेबाजी है.’’

तेंदुलकर ने 2004 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान खराब फॉर्म से जूझते हुए क्रीज पर बिताए 613 मिनटों के दौरान अपने ऑफ-साइड ड्राइव से पूरी तरह बचते हुए उल्लेखनीय आत्मसंयम और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया.

TRENDING NOW

इसे भी पढ़ें: Champions Trophy का शेड्यूल जारी, यहां जानिए भारत का कब और किससे होगा मुकाबला