×

पिता बनने के बाद से अच्छी मानसिक स्थिति में हूं: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप 2019 में दो शतकीय पारियां खेल चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 17, 2019 11:31 AM IST

भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं। रोहित ने पिछले 12 महीनों में खेले 29 वनडे मैचों में 75.43 की बेहतरीन औसत से 1,852 रन बनाए हैं।

वहीं आईसीसी विश्व कप 2019 में रोहित पहले मैच से ही लय में दिख रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले मैच में 122 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रोहित अर्धशतक जड़ा। रविवार को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित ने इस विश्व कप का अपना दूसरा शतक बनाया।

ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर रोहित ने 113 गेंदो पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली। मैच के बाद अपनी इस शानदार फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने इसका श्रेय अपनी सही मानसिकता को दिया, जिसके पीछे उनकी बेटी समायरा हैं।

हमारी योजना विकेट खोए बिना खेल को आगे ले जाने की थी: रोहित शर्मा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये केवल उस सही मानसिकता की बात है जिसमें मैं हूं। ये मेरी जिंदगी का बहुत अच्छा फेस है। मेरी जिंदगी में मेरी बेटी के आने से मैं अच्छी मानसिक स्थिति में हूं। इसलिए, हां, मुझे लगता है कि मैं अपने खेल का मजा ले रहा हैं, एक सफल आईपीएल कैंपेन से आने के बाद यहां भी अच्छी शुरुआत मिली।”

TRENDING NOW

उप कप्तान ने आगे कहा, “हमें पता है कि अच्छी शुरुआती कितनी अहम होती है। इसलिए लक्ष्य अच्छी शुरुआत हासिल करने का था और उसके बाद देखते कि टीम कहां जाती है। इसलिए मुझे लगता है कि बतौर टीम हम सही दिखा में जा रहे हैं। हमारे लिए जरूरी है कि हम हर बॉक्स टिक करते रहें और एक टीम के तौर पर हमने ज्यादातर बार ऐसा किया है।”