कई लोग हैरान होंगे पर मैं नहीं, हार्दिक की कप्तानी पर रवि शास्त्री के सीधे बोल
रवि शास्त्री ने कहा कि वह हार्दिक पंड्या की कप्तानी से बिलकुल भी हैरान नहीं हैं। शास्त्री का मानना है कि पंड्या को खेल की बहुत गहरी समझ है। शास्त्री ने कहा कि हार्दिक भारतीय टीम में भी बहुत जल्दी सेट हो गए थे।
IPL 2022: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सीजन में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है। उनकी टीम पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में दूसरे पायदान पर है। टीम ने 11 में 8 मुकाबले जीते हैं। पंड्या की कप्तानी से कई जानकार बहुत खुश हैं। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) उनमें शामिल नहीं हैं।
शास्त्री का मानना है कि पंड्या की कप्तानी ने उन्हें हैरान नहीं किया। उनका कहना है कि पंड्या को खेल की गहरी समझ है जो साफ नजर आ रही है। मंगलवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच से पहले शास्त्री ने दोनों टीमों का आकलन करते हुए यह बात कही।
पंड्या ने इस सीजन में बतौर कप्तान डेब्यू किया। उनकी कप्तानी में नई टीम गुजरात टाइटंस ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह प्लेऑफ के काफी करीब है। और 11 मैचों में 16 अंक हासिल कर टीम टॉप 2 में फिनिश कर सकती है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में शास्त्री ने कहा कि केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की अगर बात करें तो वह पंड्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 59 वर्षीय शास्त्री का मानना है कि पंड्या को खेल की बहुत गहरी समझ है।
रवि शास्त्री ने कहा, 'बेशक हार्दिक पंड्या की कप्तानी से मैं बहुत प्रभावित हूं। ऐसा इसलिए भी कि इससे पहले उन्होंने कप्तानी नहीं की है। लेकिन हर कोई यह जानता था कि खेल की उनकी समझ बहुत गहरी है। केएल राहुल पहले भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं, इसलिए उनसे उम्मीद थी कि वह अच्छा काम करेंगे।'
शास्त्री ने आगे कहा, 'हार्दिक के प्रदर्शन से कई लोग हैरान होंगे लेकिन मैं बिलकुल भी हैरान नहीं हूं क्योंकि मैं उनका माइंडसेट समझता हूं। खास तौर पर मैं जानता हूं कि वाइट बॉल क्रिकेट की उनकी समझ कैसी है। यह वाकई बहुत अच्छी है।'
शास्त्री ने आगे कहा, 'मैं कहूंगा कि शुरू से ही उनमें ये गुण हैं और इसी वजह से उन्हें इतनी जल्दी यह जिम्मेदार दी गई। अगर आप देखें तो उन्होंने भारतीय टीम में सेटल होने में भी ज्यादा वक्त नहीं लिया। हार्दिक ने सीधा दिखा दिया कि वह टॉप लेवल पर खेलने का दम रखते हैं। इसकी तारीफ की जानी चाहिए।'
पंड्या ने न सिर्फ अपनी कप्तानी बल्कि बल्ले से भी प्रभावी खेल दिखाया है। उन्होंने 10 मैचों में 41.62 के औसत से 333 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। पंड्या ने नौ विकेट भी लिए हैं और उनकी इकॉनमी 6.64 की रही है।
COMMENTS