×

शेन वार्न से आखिरी बार क्या कहना चाहते थे रिकी पॉन्टिंग; ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया भावुक बयान

शुक्रवार को थाईलैंड में 52 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. जिसके बाद से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग शोक में हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 7, 2022 5:12 PM IST

दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) के असामयिक निधन से पूरे क्रिकेट जगत को धक्का लगा है लेकिन उनके साथी खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) पर इस खबर का बेहद गहरा असर पड़ा है. पॉन्टिग को इस बात का मलाल है कि वो वार्न से आखिरी बार कुछ कह नहीं पाए.

शुक्रवार को थाईलैंड में 52 साल की उम्र में वार्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. जिसके बाद से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पॉन्टिंग वार्न के खोने के सदमे को समझने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

आईसीसी वेबसाइट पर पूर्व क्रिकेटर ईसा गुहा से बात करते हुए, पॉन्टिंग ने खुलासा किया कि कैसे वार्न के निधन की चौंकाने वाली खबर ने उन्हें प्रभावित किया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो वार्न से आखिरी बार क्या कहना चाहते थे.

जब पॉन्टिंग से पूछा गया कि अगर उन्हें एक आखिरी बार वार्न से बातचीत का मौका मिलता है तो वो क्या कहेंगे, इस पर आंसू बहाते हुए पॉन्टिंग ने कहा, “मैं कहूंगा कि मैं उनसे कितना प्यार करता हूं. मैंने उससे ऐसा नहीं कहा और काश मैंने कहा होता.”

पॉन्टिग ने कहा, “मैं (उस सुबह) जल्दी उठा था और मैं बच्चों को नेटबॉल में जाने के लिए तैयार कर रहा था और रियाना (पॉन्टिंग की पत्नी) ने उसका फोन देखा और मुझे वार्न की खबर बताई. मैंने फोन उसके हाथ से छीना और मुझे विश्वास नहीं हो रहा था और अभी भी वैसा ही है.”

अपनी दुख को बयान करते हुए उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए इतना नया था कि मैं वास्तव में बोल नहीं सकता था और मैंने बार-बार उसके और मेरे अनुभवों और हमारे सफर के बारे में सोचा और मेरे पास बस शब्दों की कमी थी.”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “आज भी मैं टीवी पर उसे दी जा रही श्रद्धांजलि देख रहा था, लेकिन हर बार जब मैं उसकी आवाज सुनता हूं तो मुझे इसे बंद करना पड़ता है. ये मुश्किल दो दिन रहे, लेकिन ये हमें उन चीजों के बारे में थोड़ा और जागरूक करता है जिन पर मुझे शायद ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है और हम सभी के लिए सीखने की बात है.”