×

'मुझे किसी की नकल करना पसंद नहीं', कप्तानी को लेकर बोले क्रुणाल पांड्या

भारतीय T20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नियमित कप्तान लोकेश राहुल के चोटिल होने के बाद टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी गयी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 18, 2023 7:38 PM IST

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आखिरी चरण के अहम मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व कर रहे कृणाल पंड्या ने कहा कि वह कप्तानी के मामले में सभी से सिखना चाहते है लेकिन किसी की ‘नकल’ नहीं करते है. भारतीय T20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नियमित कप्तान लोकेश राहुल के चोटिल होने के बाद टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी गयी है.

क्रुणाल ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘ केएल (लोकेश राहुल) का टीम से बाहर होना काफी निराशाजनक रहा. मैंने चुनौती को स्वीकार किया और इस पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है कि मैं टीम का उपकप्तान था और मुझ में कोई बदलाव (कप्तानी के दौरान) नहीं आया है. मैंने हमेशा से क्रिकेट वैसे ही खेला है जैसा कि मैं चाहता था. मैंने कप्तानी को भी उसी तरह लिया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं किसी की नकल नहीं करना चाहता. हां, यह जरूर है कि मैं हर किसी से अच्छी चीजें सीखने की कोशिश करता हूं. मैं अपने तरीके से चीजों को करना चाहता हूं.’’ लखनऊ सुपर जायंट्स को शनिवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है. टीम को प्लेऑफ में जगह के अगर-मगर के फेर से बचने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी.

TRENDING NOW

घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की कप्तानी कर चुके क्रुणाल ने कहा, ‘‘ अगर मैं अपने तरीके से काम करता हूं तो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना अधिक होती है. मैंने कड़ी मेहनत और एक निश्चित तरीके से क्रिकेट खेला है, और यही बात मैं इस टीम की कप्तानी करते समय भी लागू होती है.’’