×

विराट ने खोला राज, इस वजह से नहीं खेला एशिया कप

टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्‍तानी में एशिया कप 2018 जीतने में सफल रही।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 3, 2018 4:50 PM IST

भारतीय टीम ने एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भले ही यूएई की धरती पर झंडे गाड़ दिए हों, लेकिन विराट कोहली के इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने को लेकर लगातार सवाल उठाए गए थे। इंग्‍लैंड में तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्‍ट मैचों की लंबी सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया का इंग्‍लैंड दौरान 11 सितंबर को खत्‍म हुआ। जिसके तुरंत बाद 15 सितंबर से यूएई में एशिया कप शुरू हो गया।

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट में उतरने से पहले मीडिया को एशिया कप नहीं खेलने का कारण बताया। कोहली ने कहा, “हमने साउथ अफ्रीका और इंग्‍लैंड दौरे पर काफी क्रिकेट खेला। जिसके बाद मुझे आराम की सख्‍त जरूरत थी। लोग अक्‍सर वर्कलोड की बात करते हैं, लेकिन इससे निपटने के तरीके को वो नहीं समझते हैं। लोगों को लगता है कि वर्कलोग का मतलब खिलाड़ी द्वारा खेले गए मैचों से होता है।”

विराट ने कहा, “अगर आप मैच में शून्‍य पर आउट होते हो तो आप पर कोई वर्कलोड नहीं आता है, लेकिन अगर आप छह घंटे तक लगातार बल्‍लेबाजी करते हो तो निश्चित तौर पर आप पर वर्कलोड आएगा। विश्‍व कप 2019 को देखते हुए सभी खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करना हमारी जिम्‍मेदारी है।”

TRENDING NOW

विराट कोहली ने कहा, “इंग्‍लैंड दौरे के दौरान मुझे बैक पेन की परेशानी हुई थी, जिसके कारण मुझे आराम की सख्‍त जरूरत थी, ताकि मजबूत तरीके से एक बार फिर मैदान पर वापसी कर सकूं। हमें सभी खिलाड़ियों को उचित आराम देना होगा, ताकि वो मजबूती के साथ एक बार फिर टीम में वापसी करें। हम जरूरी समय पर अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से निपटने के लिए कदम उठाने होंगे।”