×

वकार यूनुस ने बताया टीम इंडिया को विश्‍व कप 2019 का बड़ा दावेदार

विश्‍व कप 2019 को अब एक साल से भी कम वक्‍त बचा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 3, 2018 2:53 PM IST

एशिया कप 2018 में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में बांग्‍लादेश को हराकर खिताब पर कब्‍जा किया। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में बिना विराट कोहली के ही उतरी। इसके बावजूद भी युवाओं की इस फौज ने पाकिस्‍तान को दो बार हराने में सफलता प्राप्‍त की। पाकिस्‍तान के पूर्व दिग्‍गज वकार यूनुस का मानना है कि विश्‍व कप 2019 में टीम इंडिया बाकी सभी टीमों को बड़ी चुनौती देगी।

विश्‍व कप 2019 इंग्‍लैंड की धरती पर खेला जाना है। इस मैगा इवेंट को अब एक साल से भी कम समय बचा है। वकार यूनुस ने खलीज टाइम्‍स से बातचीत के दौरान कहा, “विराट कोहली की कप्‍तानी में टीम इंडिया तेजी से बड़ी ताकत बनती जा रही है। बिना विराट के ही टीम इंडिया एशिया कप में काफी अच्‍छा खेली। जब विराट भी टीम का हिस्‍सा होंगे तो फिर ये टीम काफी मजबूत हो जाएगी”

वकार यूनुस ने कहा, “विश्‍व कप 2019 को अब एक साल से भी कम वक्‍त बचा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट मेें बाकी टीमों पर भारी पड़ेगी।  भारत की टीम मैदान पर फील्डिंग के दौरान भी काफी चुस्‍त और दुरुस्‍त नजर आती है। उनका फील्डिंग का स्‍तर इस वक्‍त काफी अच्‍छा है। भारत की बल्‍लेबाजी की हमेशा से ही तारीफ होती रही है। अब वो फील्डिंग में भी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी युवा लड़के अपनी फिटनेस और स्किल्‍स मैदान पर दिखा रहे हैं।”

TRENDING NOW

वकार यूनुस ने पाकिस्‍तान के लिए 87 टेस्‍ट खेले जिसमें उन्‍होंने 23.56 की औसत से 373 विकेट निकाले। वहीं, उन्‍होंने 262 वनडे में 416 विकेट अपने नाम किए। वकार यूनुस को पाकिस्‍तान क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने के लिए भी जाना जाता है।