×

विराट कोहली: युवाओं के पास टीम में जगह पक्‍की करने का है अच्‍छा मौका

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में पृथ्‍वी शॉ और मयंक अग्रवाल को 16 सदस्‍यीय टीम में शामिल किया गया है। पहले मैच में पृथ्‍वी का खेलना लगभग तय है।

Virat Kohli1 IANS

Virat Kohli (File Photo) © IANS

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत चार अक्‍टूबर से राजकोट में हो रही है। दोनों टीमें राजकोट पहुंच चुकी हैं। भारत ने 12 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें पृथ्‍वी शॉ को जगह दी गई है। अगर पृथ्‍वी को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वो टेस्‍ट में डेब्‍यू करने वाले भारत के 293वें खिलाड़ी होंगे।

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के कारण पृथ्‍वी और मयंक अग्रवाल चर्चा में रहे हैं। इस सीरीज के लिए 16 सदस्‍यीय टीम में मयंक अग्रवाल को भी जगह दी गई है। माना जा रहा है कि मयंक को सीरीज के दूसरे टेस्‍ट में टीम में जगह दी जाएगी। इंग्‍लैंड दौरे पर हनुमा विहारी को टेस्‍ट में डेब्‍यू करने का मौका मिला था।

लगातार टीम में युवाओं को मिल रहे मौकों पर कप्‍तान विराट कोहली ने खुशी जताई। उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “टीम में कई युवाओं को टॉप ऑर्डर में शामिल किया गया है। उनके पास मौका है कि वो अपना हुनर दिखाएं। उन्‍हें टीम में एक मौके की तलाश थी जो उन्‍हें दिया जा रहा है।”

विराट कोहली ने कहा, “सभी की उम्र काफी कम है। ऐसे में उन्‍हें ज्‍यादा प्रैशर लेने की जरूरत नहीं है। टीम में जगह पक्‍की करने के लिए वो इस मौके का इस्‍तेमाल करें। ये देखकर काफी अच्‍छा लगता है कि युवा लड़के आईपीएल के अलावा चार दिवसीय क्रिकेट में लगतार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना चाहते हैं। ये इंडियन क्रिकेट के लिए काफी अच्‍छे संकेत हैं। ये लड़के टीम इंडिया की जिम्‍मेदारी आगे आने वाले समय में उठा सकते हैं।”

वेस्‍टइंडीज सीरीज के दौरान केवल दो टेस्‍ट मैच कराए जाने पर विराट ने कहा, “इससे पहले एक टेस्‍ट मैच की सीरीज भी हो चुकी है। हम क्रिकेट के अलावा किसी अन्‍य चीज पर फोकस नहीं करते हैं, पर हम उम्‍मीद करते हैं कि हमें खेलने के लिए तीन से चार टेस्‍ट की सीरीज मिले। बड़ी सीरीज में हमें अपनी योग्‍यता की जांच करने के लिए सही समय मिल जाता है।”

trending this week